Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra की दमदार SUV Scorpio N अब हुई और बेहतर, कंपनी ने पेश किए नए फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 05:00 PM (IST)

    देश की प्रमुख SUV निर्माता Mahindra की ओर से कई दमदार गाड़ियों को बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही अपनी Scorpio N में नए फीचर्स को जोड़ा है। जिसके बाद इस एसयूवी को खरीदना और फायदे का सौदा बन गया है। कंपनी की ओर से एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    नए फीचर्स के साथ आई Mahindra Scorpio N, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी Mahindra की ओर से Scorpio N में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से किस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फीचर हुए ऑफर

    Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में दमदार एसयूवी के तौर पर Scorpio N को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में कई नए फीचर्स को जोड़ दिया है। इसमें नए फीचर्स के तौर पर ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, वेंटिलेटिड सीट, वायरलेस चार्जर के साथ एक्टिव कूलिंग, हाई ग्‍लॉस सेंटर कंसोल को दिया जा रहा है। इसके साथ ही एसयूवी में मिडनाइट ब्‍लैक रंग को भी ऑफर किया जा रहा है।

    किन वेरिएंट्स में मिलेंगे फीचर

    कंपनी की ओर से इन सभी फीचर्स को कुछ खास वेरिएंट्स में ही ऑफर किया जा रहा है। जिनमें Z8, Z8 S, Z8 L शामिल हैं। Z8 S और Z8 वेरिएंट में सिर्फ Wireless Charger Z8 और High Gloss Centre Console को दिया गया है। वहीं Z8 L में Ventilated Seats, Auto Dimming IRVM and Wireless Charger (with Active Cooling) को दिया गया है। तो पूरी Z8 रेंज में Midnight Black को ऑफर किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Suzuki और Honda के लिए कैसा रहा June 2024, जानें कैसी रही दो पहिया वाहनों की बिक्री

    कितनी है कीमत

    कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Z8 S की एक्‍स शोरूम कीमत 17.09 लाख रुपये रखी गई है। इसके बाद Z8 वेरिएंट को दिया गया है, जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 18.74 लाख रुपये रखी गई है। Z8 के बाद कंपनी ने टॉप वेरिएंट के तौर पर Z8L को पेश किया है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.37 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- एक साल पूरा होने पर Triumph दे रही अपनी दो बाइक्‍स पर हजारों रुपये का Discount, जानें क्‍या है Offer