'गोल्डन पंच' मारने वाली Nikhat Zareen को Mahindra ने गिफ्ट की Thar, मुक्केबाजी में बढ़ाया था भारत का मान
Womens World Boxing Championship में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज Nikhat Zareen को Mahindra ने Thar ऑफरोडर एसयूवी गिफ्ट की है। Nikhat Zareen को Thar गिफ्ट करने की घोषणा करते हुए महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया भारत की महानतम मुक्केबाजी चैंपियन भारत की महानतम ऑफ-रोडर से कम की हकदार नहीं है। आइए पूरी खबर जान लेते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस साल मार्च 2023 में हुए Women's World Boxing Championship में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज Nikhat Zareen को Mahindra ने बड़ा गिफ्ट दिया है। निखत को महिंद्रा एंड महिंद्रा से उपहार के रूप में एक Mahindra Thar ऑफरोडर एसयूवी मिली है।
आपको बता दें कि जरीन ने लाइट फ्लाईवेट वर्ग में वियतनामी मुक्केबाज गुयेन था टैम को 5 - 0 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। आइए, अपने इस लेख में Nikhat Zareen और उनकी Mahindra Thar के बारे में जान लेते हैं।
Mahindra & Mahindra ने किया सम्मानित
Nikhat Zareen को Thar गिफ्ट करने की घोषणा करते हुए, महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, "भारत की महानतम मुक्केबाजी चैंपियन भारत की महानतम ऑफ-रोडर से कम की हकदार नहीं है।" महिंद्रा थार को जरीन को 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उनके 'महिंद्रा इमर्जिंग बॉक्सिंग आइकन' पुरस्कार के एक हिस्से के रूप में उपहार में दिया गया है। हालांकि, अब इसे उनको सौंप दिया गया है।
As South Africa celebrates Women’s Day, so do we.@nikhat_zareen, Emerging Boxing Icon collects her All-New Thar at the Mahindra dealership in Hyderabad today.#WomenWithDrive #HappyWomensDay #MahindraSA pic.twitter.com/GgFf7l11p3
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) August 9, 2023
Nikhat Zareen की Mahindra Thar
जरीन को उपहार में दी गई नेपोली ब्लैक थार के वेरिएंट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, महिंद्रा थार को दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में पेश करता है। इसमें आरडब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी शामिल हैं, जिनकी कीमतें 10.54 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 16.78 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। महिंद्रा थार भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ-साथ फोर्स गुरखा को टक्कर देती है।
Mahindra Thar का इंजन
महिंद्रा थार तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117 एचपी पावर और 300 एनएम टॉर्क पैदा करता है। वहीं, एक 2.2-लीटर डीजल पावरट्रेन है, जो 128 एचपी और 300 एनएम उत्पन्न करता है। तीसरा 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150 एचपी पावर और 320 एनएम तक टॉर्क पैदा करता है। थार को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो के साथ पेश किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।