Mahindra Discounts Offer: नवंबर में महिंद्रा दे रही हजारों की छूट, XUV300 और Bolero जैसी कारों पर है ऑफर
Mahindra Discounts Offer महिंद्रा की कारें ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती है। ऐसे में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी इस महीने चुनिंदा मॉडल्स पर 62000 रुपये तक की छूट दे रही है। तो चलिए जानते हैं कि इन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Discounts Offer November 2022: नवंबर महीने के शुरू होते ही वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर छूट देने का प्लान बना लिया है। इसके XUV300, बलेनो और Marazzo की खरीद पर ग्राहक अधिकतम 62,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह डिस्काउंट स्कीम पूरे महीने के लिए है। साथ ही वेरिएंट्स और जगह के हिसाब से अलग-अलग है।
Mahindra XUV300
नवंबर महीने में Mahindra XUV300 की खरीद पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। इसके डीजल वेरिएंट पर 23,000 रुपये की नगद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज़ का लाभ उठाया जा सकता है।
वहीं, पेट्रोल वेरिएंट पर 29,000 रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज दी जा रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV300 को 8.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद जा सकता हैऔर इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza से है।
Mahindra Marazzo
महिंद्रा मराजो पर इस महीने छूट के रूप में 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये की कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार को M2, M4+ और M6+ जैसे वेरिएंट्स में लाया गया है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 122PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 13.41 लाख रुपये रखी गई है।
Mahindra Bolero
बोलेरो पर इस महीने 6,500 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 8,500 रुपये की एक्सेसरीज़ ऑफर मिल रहे हैं। बोलेरो के लिए आपको 9.53 लाख रुपए की कीमत चुकानी होगी। वहीं, महिंद्रा बोलेरो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 75PS की पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।