Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Car Discount Offer: महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, लिस्ट में Thar भी शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 11:27 AM (IST)

    बोलेरो के सभी वेरिएंट पर 22000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। टॉप-स्पेक बोलेरो बी6(ओ) पर सबसे ज्यादा 45000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये की एक्सेसरीज मिलती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही तगड़ी छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप महिंद्रा की नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेस्ट टाइम है। क्योंकि, कंपनी अपने थार समेत कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसका जिक्र हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2023 के महीने में महिंद्रा ग्राहकों को थार 4डब्ल्यूडी, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और एक्सयूवी300 पर नकद छूट से लेकर मुफ्त सामान तक ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं आपकी फेवरेट गाड़ी पर कितने रुपये तक की मिल रही छूट। हालांकि, Scorpio N, Scorpio Classic, Thar 2WD, XUV400 EV और XUV700 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर कोई छूट नहीं है।

    ये छूट वर्तमान MY2023 मॉडल के साथ-साथ MY2022 के बिना बिके स्टॉक पर उपलब्ध है, और Mahindra ग्राहकों को अपने वाहनों के लिए ब्रांडेड सामान लेने का मौका देगी।

    महिंद्रा बोलेरो

    45,000 रुपये तक की नकद छूट; 15,000 रुपये तक के एक्सेसरीज

    Mahindra Bolero के सभी वेरिएंट पर 22,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। टॉप-स्पेक बोलेरो बी6(ओ) पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज मिलती है।

    Mahindra Bolero Neo

    अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी 37,000 रुपये तक की नकद छूट, 12,000 रुपये तक की एक्सेसरीज डिस्काउंट के रूप में ऑफर कर रही है। Bolero Neo में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो सब-4m वाहन को 100hp की ताकत देता है। महिंद्रा सभी वेरिएंट में 12,000 रुपये मूल्य की एक्सेसरीज की पेशकश कर रहा है, जबकि बोलेरो नियो पर 10,000 रुपये (बोलेरो नियो एन4) और 18,000 रुपये (बोलेरो नियो एन8) से 37,000 रुपये (बोलेरो नियो एन10 आर, एन10 ओ) तक नकद छूट दी जा रही है।

    Mahindra Thar 4WD

    Mahindra Thar 4WD यानी थार 4x4 पर कंपनी भारी छूट दे रही है। थार 4WD के पेट्रोल और डीजल संस्करण पर 60,000 रुपये के मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज ऑफर के तौर पर मिल रहा है।

    Mahindra XUV300

    Mahindra XUV300 की खरीद पर 22 हजार रुपये की छूट और 10 हजार रुपये तक की एक्सेसरीज मिल रही है। ऑफर W4 वेरिएंट पर 5,000 रुपये के कैश डिस्काउंट से शुरू हो रहा है। टॉप-ऑफ-द-लाइन W8 सनरूफ संस्करण पर 22,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की अतिरिक्त मुफ्त एक्सेसरीज मिलती है। XUV300 TurboSport में 10,000 रुपये के एक्सेसरीज के अलावा 10,000 रुपये तक की नकद छूट ऑफर के तौर पर मिल रही है।

    Mahindra Marazzo

    महिंद्रा Marazzo MPV पर भारी छूट ऑफर कर रही है। इसके M2+ और M4+ वेरिएंट पर 27,000 रुपये की नकद छूट मिलती है। हालांकि, टॉप-ऑफ़-द-लाइन M6+ पर केवल 20,000 रुपये की छूट मिलती है। Marazzo फिलहाल केवल एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 120hp पावर जेनरेट करती है।