Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Bolero Neo का बोल्ड एडिशन लॉन्च, इसके वो 5 फीचर्स जो बनाते हैं खास

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:00 PM (IST)

    महिंद्रा ऑटो ने हाल ही में Mahindra Bolero Neo Bold Edition को लॉन्च किया है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन है जो 98BHP की पावर देता है। इस स्पेशल एडिशन में नया कलर ऑप्शन बोल्ड ब्लैक एक्सटीरियर और रूफ रेल दिए गए हैं। इंटीरियर में ब्लैक कम्फर्ट किट और रियर-व्यू कैमरा भी है। बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Hero Image
    Mahindra Bolero Neo बोल्ड एडिशन के 5 बड़े फीचर्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ऑटो ने हाल ही में Mahindra Bolero Neo Bold Edition को भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 98BHP की पावर जनरेट करता है। इसमें हल्के कॉस्मेटित बदलाव और नए फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि बोलेरो नियो के इस स्पेशल एडिशन में पांच बेहतरीन फीचर्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नया कलर ऑप्शन

    हाल ही में महिंद्रा ने XUV700 आबनूस एडिशन को नेपोली ब्लैक एक्सटर्नल शेड दिया था। अब कंपनी ने बोलेरो नियो को भी इस कलर से रंग दिया है, जिससे यह काफी बेहतरीन लगने लगी है।

    2. ब्लैक बोल्ड एडिशन

    बोलेरो नियो के बाहरी पार्ट्स को बोल्ड एडिशन में ब्लैक कर दिया गया है। इस ब्लैक कलर को इसके फेसिया के क्रोम को डार्क कर दिया गया है। जिसकी वजह से यह काफी अट्रैक्टिव दिखाई देती है।

    3. रूफ रेल

    बोलेरो नियो बोल्ड एडिशन में रूफ रेल भी दिया गया है। इस रूफ रेल की वजह से इस SUV को स्पोर्टियर लुक मिलता है। जिसकी वजह से इसका स्पोर्टीनेस भी बढ़ जाता है।

    4. ब्लैक कम्फर्ट किट

    Mahindra Bolero Neo Bold Edition को ऑल-ब्लैक थीम के साथ दिया गया है। इसके सीट पर ब्लैग नेक पीलो और कूशन दिया गया है। इसमें ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई है। इंटीरियर में मिलने वाले इन फीचर्स की वजह से यह काफी आरामदायक भी हो गई है।

    5. रियर-व्यू कैमरा

    Mahindra Bolero Neo Bold Edition में रियर व्यू कैमरा दिया गया है। इसकी वजह से रियर ब्लाइंड स्पॉट को देखाना आसान हो जाता है।

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    Bolero Neo में 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 98.5 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

    कीमत

    Mahindra Bolero Neo को एक्‍स-शोरूम कीमत 11.90 लाख रुपये से लेकर 12.58 लाख रुपये के बीच भारत में लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Bolero Classic और Bolero Neo को मिला बड़ा अपडेट, जानें कितनी है कीमत