Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Bolero का Bold Edition पेश, मिलेगा प्रीमियम फीचर्स और ऑल ब्लैक थीम इंटीरियर

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:30 PM (IST)

    Mahindra Bolero और Bolero Neo का Bold Edition आने वाला है। कंपनी ने इन दोनों के बोल्ड एडिशन को पेश किया है। जिसमें नया बोल्ड लुक डार्क क्रोम-थीम एक्सटीरियर ऑल ब्लैक प्रीमियम इंटीरियर बोल्ड डिज़ाइन एलिमेंट जो सबसे अलग दिखते हैं और रियर व्यू कैमरा (बोलेरो नियो में) मिलेगा। इसके साथ ही इन दोनों में और भी कई फीचर्स मिलेंगे।

    Hero Image
    Mahindra Bolero और Bolero Neo Bold Edition

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Bolero और Bolero Neo Bold Edition को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। बोल्ड एडिशन में इनके कॉस्मेटिक में बदलाव किया गया है, ये स्पेशल वेरिएंट हर मॉडल के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हैं और उनका उद्देश्य अपडेटेड एस्थेटिक्स के साथ इनकी अपनी को रिफ्रेश करना है। इनमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। आइए जनते हैं कि बोलेरो के बोल्ड एडिशन में क्या कुछ नया दिया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में बदलाव

    Mahindra Bolero और Bolero Neo Bold Edition में डिजाइन में हल्के बदलाव देखने के लिए मिले हैं। इनका सिल्हूट और अनुपात उनके मानक समकक्षों के अनुरूप है। इनमें फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, स्पेयर व्हील कवर और रियर एयर वेंट को डार्क क्रोम डिटेलिंग दी गई है। दोनों ही गाड़ियों में टेलगेट और रियर फेंडर पर 'बोल्ड एडिशन' बैजिंग दी गई है, जो इसे मानक मॉडल से अलग बनाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahindra Bolero (@mahindra.bolero.official)

    इंटीरियर अपडेट और फीचर्स

    Bolero के बोल्ड एडिशन के इंटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। अब दोनों ही गाड़ियों में ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। सीटों को ब्लैक अपहोल्स्ट्री में पेश किया गया है, जिसमें लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील है। बोल्ड एडिशन में नए नेक पिलो और सीटबेल्ट कवर भी दिए गए हैं, जो मानक वेरिएंट के थोड़े ज्यादा शानदार दिखाई देते हैं।

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    • बोल्ड एडिशन में किसी भी तरह का मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है। बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल मोटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 74.9bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    • बोलेरो नियो में 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 98.5 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आती है।

    कब होंगी लॉन्च?

    Mahindra Bolero और Bolero Neo Bold Edition को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। इसके पेश होने के बाद मई 2025 के आखिरी तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इनकी कीमत मानक वेरिएंट से 20 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। Mahindra Bolero की एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर 10.91 लाख रुपये तक और Bolero Neo की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख से लेकर 12.15 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen अपनी इन दो Cars पर दे रही 2.70 लाख तक का छूट, प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से है लैस

    comedy show banner
    comedy show banner