Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE6 और XEV9e ने बनाया 10 हजार यूनिट की सेल्‍स का रिकॉर्ड, 650 किलोमीटर से ज्‍यादा मिलती है Range

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    Mahindra Electric SUV महिंद्रा की ओर से कुछ समय पहले ही अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XEV9e और BE6 की डिलीवरी को शुरू किया गया है। डिलीवरी शुरू होते ही दोनों एसयूवी को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। दोनों एसयूवी ने किस तरह के रिकॉर्ड को बनाया है। इनको किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra BE6 और XEV9e ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कुछ समय पहले ही अपनी दो Electric SUVs की डिलीवरी को शुरू किया गया है। Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e ने किस तरह का कीर्तिमान बनाया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra की दोनों Electric SUVs की बाजार में मांग

    महिंद्रा की ओर से कुछ समय पहले ही दो Electric SUVs की डिलीवरी को शुरू किया गया है। डिलीवरी शुरू होते ही दोनों एसयूवी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।

    बनाया यह रिकॉर्ड

    महिंद्रा की ओर से जानकारी दी गई है कि दोनों एसयूवी की डिलीवरी को शुरू करने के 70 दिनों में ही 10 हजार यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है। जिस तरह से इनकी डिलीवरी दी जा रही है उसके मुताबिक हर 10 मिनट में एक एसयूवी को डिलीवर किया गया है।

    मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

    Mahindra XEV 9e को एक इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इसमें 12.3 इंच की ट्रिपल स्‍क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें AR-HUD, इनफिनिटी रूफ, एंबिएंट लाइट, 16 स्‍पीकर हरमन कार्डन डॉल्‍बी एटमॉस ऑडियो सिस्‍टम, Calm, Cozy और Club प्री-सेट थीम, एवरी डे, रेस और बूस्‍ट ड्राइविंग मोड्स, पांच रडार और एक विजन सिस्‍टम के साथ Level-2 ADAS, ड्राइवर और ऑक्‍यपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोपार्क जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    वहीं Mahindra BE 6 में एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, 12.3 इंंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंक के साथ ड्रेन होल, इलूमिनेटड लोगो, सी-शेप एलईडी डीआरएल, सी-शेप एलईडी टेल लैंप, ओआरवीएम टर्न इंडीकेटर्स, रियर स्‍पॉयलर, इनफिनिटी फिक्‍स्‍ड ग्‍लास पैनोरमिक सनरूफ, फैब्रिक सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, 19 इंच अलॉय व्‍हील, एप स्‍टोर, हरमन कार्डन के सोलह स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम, डॉल्‍बी एटमॉस, आई डेंटिटी, वीडियो कॉलिंग इन कार कैमरा, विजन एक्‍स, एलेक्‍सा और चैट जीपीटी, चार्जिंग लिमिटर, कनेक्टिड कार सूट, ड्राइविंग एनालेक्टिस, ओटीए अपडेट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पुश बटन स्‍टार्ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, चार्जिंग पोर्ट, टीपीएमएस अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, ऑटो वाइपर, कंसोल स्‍टोरेज कूलिंग, ऑटो डिप ओआरवीएम, पैसिव की-लैस एंट्री, पावर फोल्‍ड ओआरवीएम, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍चर कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम, ड्राइवर मेमोरी सीट, वन टच अप/डाउन ड्राइवर विंडो, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्‍यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है रेंज

    Mahindra XEV 9e में 79kWh की क्षमता की बैटरी को दिया है। जिससे इसे फुल चार्ज के बाद 656 किलोमीटर की MIDC रेंज मिलेगी। इसमें लगी मोटर से इसे 210 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस वेरिएंट को सिर्फ 6.8 सेकेंड में 100 की स्‍पीड से चलाया जा सकेगा। 175 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर से इसे 20 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा।

    वहीं Mahindra BE6 में 79 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा रहा है। जिसे फुल चार्ज के बाद 683 किलोमीटर की MIDC रेंज मिल सकती है। इसमें रेंज को बढ़ाने के लिए रीजनरेशन लेवल को भी दिया गया है। एसयूवी में लगी मोटर से 210 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को सिंगल पेडल ड्राइव के साथ ही रेंज, एवरीडे, रेस, स्‍नो और कस्‍टम ड्राइविंग मोड्स के साथ लाया जा रहा है।

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा की ओर से XEV 9e एसयूवी को 22.65 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 31.25 लाख रुपये है।

    वहीं Mahindra BE6 की एक्‍स शोरूम कीमत