Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा BE 6 और XEV 9e अब 79kWh बैटरी के साथ, रेंज में हुआ बड़ा बदलाव!

    महिंद्रा ऑटो ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को 79kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट किया है जो अब पैक टू वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इससे ये मॉडल पहले से अधिक किफायती हो गए हैं। BE 6 Pack Two 79kWh की एक्स-शोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये और XEV 9e Pack Two 79kWh की एक्स-शोरूम कीमत 26.50 लाख रुपये है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra BE 6 और XEV 9e अब 79kWh बैटरी के साथ अपडेट हुए।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ऑटो ने इलेक्ट्रिक SUVs, Mahindra BE 6 और XEV 9e को 79kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट किया है। पहले इस बैटरी पैक को केवल टॉप-स्पेक 'पैक थ्री' वेरिएंट्स में ही मिलती थी। अब इसे पैक टू वेरिएंट्स में भी दे दिया गया है, जिसकी वजह से यह अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। इन दोनों के ही पैक टू वेरिएंट्स की इस बैटरी पैक की डिलीवरी जल्द शुरू करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑफर दिया है कि जिन ग्राहकों ने पहले 59kWh बैटरी वाले BE 6 और XEV 9e मॉडल बुक किए थे, वे चाहें तो नए 'पैक टू' 79kWh वेरिएंट में अपग्रेड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि BE 6 और XEV 9e के 'पैक टू' वेरिएंट में अब 79kWh की बड़ी बैटरी मिलने के बाद नई कीमत क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और डिलीवरी की जानकारी

    यह बड़ा बैटरी पैक मिलने के बाद Mahindra BE 6 Pack Two 79kWh की एक्स-शोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये और Mahindra XEV 9e Pack Two 79kWh की एक्स-शोरूम कीमत 26.50 लाख रुपये है। इन कीमतों में चार्जर और इंस्टॉलेशन का खर्च शामिल नहीं है। 7.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत 50,000 रुपये और 11.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत 75,000 रुपये है।

    रेंज और चार्जिंग कैपेसिटी

    • बड़ी बैटरी के साथ इन इलेक्ट्रिक SUVs की रेंज भी शानदार हो गई है, जो लंबी दूरी की यात्राओं को और आसान बनाएगी। Mahindra BE 6 79kWh बैटरी पैक के साथ ARAI प्रमाणित रेंज 682 किमी है, जबकि 59kWh यूनिट के साथ यह 556 किमी है। वहीं, XEV 9e का 79kWh बैटरी के साथ 656 किमी की सिंगल-चार्ज रेंज प्रदान करता है और 59kWh यूनिट के साथ यह 542 किमी है।
    • दोनों ई-एसयूवी रियर-व्हील ड्राइव मोटर्स के साथ आती हैं। 79kWh बैटरी के साथ ये 286hp की पावर देती हैं, जबकि 59kWh बैटरी के साथ ये 231hp की पावर जेनरेट करती हैं। दोनों ही वेरिएंट 380Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

    फीचर्स और टेक्नोलॉजी

    • इन दोनों के ही पैक टू वेरिएंट्स कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट्स मिलते हैं।
    • Mahindra XEV 9e और BE 6 के पैक टू वेरिएंट में 2.3-इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। दोनों में 19-इंच के पहिए दिए गए हैं। XEV 9e में अलॉय व्हील्स, तो BE 6 में एयरो कवर वाले व्हील्स दिए गए हैं।
    • इनमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग, EPB (इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक), TPMS और सभी-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bharat NCAP में अभी तक हुआ 21 गाड़ियों का क्रैश टेस्ट, जानिए किस कार को मिली कितनी रेटिंग