अब यूरोप के 10 देशों में भी मिलेगी मेड इन इंडिया Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज
Ultraviolette F77 Europe launch भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता Ultraviolette अब यूरोप में भी अपनी बाइक्स की बिक्री करेगी। अल्ट्रावायलेट की ओर से हाल में ही यूरोप के 10 देशों में अपनी बाइक को लॉन्च किया है। मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक को यूरोप के किन देशों में ऑफर किया जा रहा है। वहां पर इसकी क्या कीमत तय की गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता Ultraviolette की ओर से अपनी बाइक्स को यूरोप में भी लॉन्च कर दिया गया है। यूरोप के किन देशों में निर्माता की ओर से बाइक्स को ऑफर किया गया है। किन बाइक्स को किस तरह की खासियत के साथ यूरोप के देशों में ऑफर किया जा रहा है। वहां पर इन मेड इन इंडिया बाइक्स को किस कीमत पर लॉन्च (Ultraviolette F77 Europe launch) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
यूरोप में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया Ultraviolette बाइक्स
भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता अल्ट्रावायलेट की ओर से यूरोप में भी अपनी बाइक्स को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूरोप के 10 देशों में बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
किन देशों में मिलेगी बाइक
अल्ट्रावायलेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूरोप के जिन 10 देशों में इलेक्ट्रिक बाइक्स को बिक्री के लिए उनमें जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस सहित कई देश शामिल हैं।
Ultraviolette F77 बाइक्स में क्या है खासियत
अल्ट्रावायलेट की एफ77 बाइक्स को इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इन बाइक्स को 10.3 kWh की क्षमता की बैटरी पैक के साथ 30 किलोवाट की पावर और 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लगी मोटर से 2.8 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल की जा सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
बाइक में एलईडी लाइट्स, एआई सिस्टम, ड्यूल चैनल एबीएस, रीजनरेटिव ब्रेकिंग के 10 लेवल, ट्रैक्शन कंट्रोल के चार लेवल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स (F77 electric bike features) को दिया जाता है।
कितनी है कीमत
यूरोप के बाजार में दो बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिनमें Utlraviolette F77 और F77 Superstreet शामिल हैं। F77 की यूरोप में कीमत 9990 यूरो से शुरू होती है लेकिन अभी इस बाइक को 8990 यूरो की कीमत पर ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा एफ77 सुपरस्ट्रीट बाइक की कीमत 10390 यूरो है लेकिन अभी इसे 9290 यूरो की कीमत पर ऑफर किया जाएगा। दोनों बाइक्स को खास कीमत पर सिर्फ 31 जुलाई 2025 तक के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।