US में धूम मचाएगी ये देसी बाइक, Royal Enfield ने 3.27 लाख रुपये में किया लॉन्च
Royal Enfield ने हाल ही में USA की टू-व्हीलर मार्केट में Hunter 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी यूएस में इसके केवल मेट्रो वेरिएंट को बेचने वाली है। फिल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में USA की टू-व्हीलर मार्केट में Hunter 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे यहां 3,999 यूएस डॉलर (लगभग 3.27 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसका टॉप मॉडल 4,199 यूएस डॉलर (लगभग 3.43 लाख रुपये ) तक जाता है। रॉयल एनफील्ड ने इसे यूएस मार्केट में भारत की तरह ही फीचर्स, डायमेंशन और इंजन के साथ पेश करेगी।

कैसी है Hunter 350
RE Hunter 350 को नई-जेन क्लासिक 350 की तरह J-platform पर डिजाइन किया गया है। ये बाइक अपने 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर से 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत में Hunter 350 कंपनी की सबसे सस्ती 350 सीसी वाली बाइक है। इसे यूएस में भी किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है।
.jpg)
यूएस में बिकेगा Hunter 350 का मेट्रो वेरिएंट
कंपनी यूएस में इसके केवल मेट्रो वेरिएंट को बेचने वाली है। फिलहाल के लिए Hunter 350 के रेट्रो वेरिएंट को नहीं बेचा जाएगा। Hunter 350 का मेट्रो वेरिएंट 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर, डुअल-चैनल एबीएस और डिजिटल रीडआउट के साथ एक बड़ा एनालॉग कंसोल के साथ आता है। यूएस-स्पेक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का वजन 181 किलोग्राम है, जो भारतीय में उपलब्ध बाइक के समान है।
वहीं इसके किफायती रेट्रो वेरिएंट में स्पोक व्हील और सिंगल-चैनल ABS मिलता है। अन्य हार्डवेयर कॉम्पोनेंट्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक्स, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक, हैलोजन हेडलैम्प और एक एलईडी टेललाइट शामिल हैं।
.jpg)
विदेशों में बिक रही है ये Made in India बाइक
इसे भारत में कंपनी के तमिलनाडु स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। कंपनी इसे देश से दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में निर्यात किया जाता है। आपको बता दें कि कंपनी Hunter 350 को इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना, कोलंबिया और मैक्सिको में बेचती है। उम्मीद है कि कंपनी इस साल के अंत में मोटरसाइकिल को और बाजारों में पेश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।