LML Star Electric Scooter: नए अवतार में कल दस्तक देने वाला है 90 के दशक का लोकप्रिय स्कूटर
LML Star Electric Scooter से कल पर्दा उठने वाला है। आपको बता दें कि LML कंपनी 5 साल बाद अपने इस आइकॉनिक स्कूटर को एक बार फिर से नए रूप में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। LML Star Electric Scooter: दोपहिया वाहन निर्माता LML एक बार फिर अपने शानदार स्कूटर से तहलका मचाने के लिए तैयार है। इसका स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 जनवरी को जीआईसीडब्ल्यू फैशन वीक में अपनी शुरुआत करेगा। वहीं, बाद में दो और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश किया जाएगा। इसके बाद स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 में भी प्रदर्शित किया जाएगा जो जनवरी महीने में आयोजित हो रहा है।
मैक्सी स्कूटर के रूप में आ रहा LML Star
अपकमिंग LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सी डिजाइन के साथ आने वाला है। इसमें डिजाइन के लिए नया बॉडी पैनल, गोल एलईडी हेडलैम्प, 10 इंच के अलॉय व्हील्स, एक लंबे और फ्लश फ्रंट पैनल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सस्पेंशन और रियर मोनो-शॉक जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
इसके अलावा, LML में पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग के लिए रिवर्स मोड, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स को देखे जाने की उम्मीद है।
जानकारी के लिए बता दें कि एलएमएल स्टार के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। चूंकि, इस स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लाया जा रहा है, इसलिए यह अपने सेगमेंट में ओला एस1, बजाज चेतक, एथर और ओकिनावा जैसे मॉडलों से मुकाबला करेगा।
दो और मॉडल होंगे लॉन्च
LML Star स्कूटर के अलावा कंपनी दो और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को पेश करने वाली है। इसमें पहला मॉडल मूनशॉट एक ई-बाइक है, जो क्रॉसओवर डर्टबाइक के रूप में लाई जा सकती है। वहीं, दूसरा मॉडल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकिल है। यह हाइड्रोफॉर्मेड 606 अलॉय फ्रेम पर बनी जा रही है और लगभग 40,000 रुपये में लाई जा सकती है। यह एक IP67-रेटेड बैटरी और प्रेडिक्टिव रूट सेंसर से लैस इलेक्ट्रिक साइकिल होगी, जिसमें कई सारे फीचर्स दिए होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।