Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Cars: इंडियन मार्केट में लॉन्च होंगी ये 3 नई कॉम्पैक्ट एमपीवी, Maruti से लेकर Nissan लिस्ट में शामिल

    Updated: Wed, 15 May 2024 06:22 PM (IST)

    Maruti Suzuki की नई Compact MPV के 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे अर्टिगा के नीचे रखा जाएगा। भारतीय बाजार में सबसे पहले साल 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडियन मार्केट में लॉन्च होंगी ये 3 नई कॉम्पैक्ट एमपीवी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault Triber वर्तमान में भारतीय बाजार में एकमात्र कॉम्पैक्ट एमपीवी है और यह हर महीने अच्छी मात्रा में बिक रही है। मारुति सुजुकी YDB कोडनेम वाले एक नए उत्पाद के साथ इस मार्केट स्पेस में डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। इस बीच, रेनो ट्राइबर का अगली पीढ़ी का मॉडल भी पेश करेगी और यह निसान डेरिवेटिव को भी पेश करेगी। इस तरह इंडियन मार्केट कुल नई कॉम्पैक्ट एमपीवी देखी जा सकती हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की Compact MPV

    Maruti Suzuki की नई Compact MPV के 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे अर्टिगा के नीचे रखा जाएगा, जिससे एक सक्षम और किफायती स्टिकर प्राइस डिसाइड किया जा सके। YDB कोडनेम वाली ये Compact MPV अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगा। उम्मीद है कि इस एमपीवी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो हाल ही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट में शुरू हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV.e9 EV चार्जिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई डिटेल्स आईं सामने

    New-Gen Renault Triber

    भारतीय बाजार में सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर एमपीवी में अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं हुआ है। वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे किफायती 7-सीटर पेशकश, ट्राइबर को जनवरी में वर्ष 2024 के लिए एक मामूली फीचर अपडेट मिला और इसकी रेंज 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    इस कॉम्पैक्ट एमपीवी को अब जनरेशन अपडेट मिलने वाला है और हमें उम्मीद है कि यह वर्ष 2025-2026 में किसी समय आ जाएगी। हालांकि, नई पीढ़ी की ट्राइबर के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

    New Nissan MPV

    Renault के सहयोग से जापानी कार निर्माता अपने पोर्टफोलियो में एक नई एमपीवी पेश करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉम्पैक्ट एमपीवी रेनो ट्राइबर पर आधारित होगी और इसकी लंबाई 4 मीटर से थोड़ी कम होगी। हम उम्मीद करते हैं कि निसान की ओर से इसे रेनो समकक्ष से अलग करने के लिए पैकेज में महत्वपूर्ण बदलाव करेगा। हालांकि पावरट्रेन ऑप्शन के साथ-साथ अंडरपिनिंग समान रहने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Moto Morini X-Cape 650 रेंज की कीमतों में हुई भारी कटौती, अब केवल इतने रुपये में खरीद सकेंगे बाइक