Car Sale Jan 2023: पिछले महीने सबसे अधिक बिकीं ये कारें, जनवरी 2023 में इन 10 गाड़ियों का रहा बोल-बाला
Cars Sale Data in Jan 2023 India AltoNexon Creta जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की सूची में पहला स्थान मारुति ऑल्टो ने अपने नाम किया है। पिछले महीने बेची गई 21411 इकाइयों के साथ मारुति ऑल्टो पहले नंबर पर है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जनवरी 2023 में गाड़ियों की अच्छी डिमांड रही। जनवरी में कुल 1,54,669 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 21.44 प्रतिशत अधिक है।
मारुति ऑल्टो
जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की सूची में पहला स्थान मारुति ऑल्टो ने अपने नाम किया है। पिछले महीने बेची गई 21,411 इकाइयों के साथ मारुति ऑल्टो, जनवरी 2022 में बेची गई 12,342 इकाइयों की तुलना में 73.48 प्रतिशत अधिक है।
वैगनआर
दूसरे नंबर पर मारुति वैगनआर है। जनवरी 2022 में बेची गई 20,334 इकाइयों में से 132 यूनिट की मात्रा में वृद्धि के साथ वैगनआर की बिक्री में 20,466 इकाइयों की मामूली वृद्धि हुई।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैकहै, हालांकि जनवरी 2023 में इसे 13.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,440 यूनिट्स का सामना करना पड़ा।
मारुति सुजुकी बलेनो
इसके अलावा मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री में जनवरी 2023 में 140.86 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पिछले महीने मारुति ने 16,357 यूनिट्स बलेनो कार बेचीं।
टाटा नेक्सॉन
मारुति सुजुकी के गढ़ को तोड़कर टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा इस सूची में 5वें और 6वें स्थान पर रहीं। जनवरी 2023 में Nexon की बिक्री 12.67 प्रतिशत बढ़कर 15,567 यूनिट्स हो गई है, जो जनवरी 2022 में बेची गई 13,816 इकाइयों से अधिक थी।
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा के लिए बढ़ी हुई मांग भी देखी गई है, जो जनवरी 2023 में 52.37 प्रतिशत YoY और 47.35 प्रतिशत MoM बढ़कर 15,037 यूनिट्स हो गई है।
मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा की जनवरी 2023 में कुल 14,359 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई।
टाटा पंच
8 वें नंबर पर टाटा पंच है। जनवरी 2023 में 19.74 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ टाटा ने 12,006 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं।
मारुति ईको
मारुति ईको वैन की बिक्री जनवरी 2023 में 11,709 यूनिट्स रही। सालाना आधार पर इस गाड़ी की बिक्री में 11.22 फीसद का इजाफा देखने को मिला है।
मारुति डिजायर
टॉप 10 कारों में मारुति डिजायर का नाम 10वें स्थान पर है। जहां मारुति ने जनवरी में इस कार की कुल 11,317 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें
जल्द भारतीय सड़कों पर दिखने वाली हैं ये 15 कारें, फेसलिफ्ट के साथ कई नए मॉडल्स शामिल
2 लाख में घर ले जाएं मारुति की ये कार, ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध; चेक करें ऑफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।