Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny के ये जबरदस्त फीचर Mahindra Thar में नहीं मिलेंगे, जानिए कितनी एडवांस है 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 29 May 2023 08:25 PM (IST)

    मारुति सुजुकी जिम्नी को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ पेश करेगी। इसमें हेडलाइट वॉशर फीचर भी दिया गया है। Mahindra Thar को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 4 सितारा रेटिंग दी गई है लेकिन उसमें ये सभी फीचर्स नही हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    list of Maruti Jimny features that Mahindra Thar does not offer

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 7 जून को अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Suzuki Jimny लॉन्च करेगी। भारतीय कार बाजार में जिम्नी का सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होने वाला है। हालांकि, कई मायने में ये दोनों कारें एक-दूसरे से अलग हैं। हम अपने इस लेख में Maruti Suzuki Jimny में मिलने वाले उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो Mahindra Thar में मिसिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    मारुति सुजुकी जिम्नी को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ पेश करेगी। ये लाइफस्टाइल एसयूवी एलईडी फॉग लैंप के साथ भी आती है। Maruti Suzuki Jimny में दिया जाने वाला ये फीचर थार में नहीं मिलता है। महिंद्रा अपनी Thar SUV को अभी भी हैलोजन हेडलाइट्स के साथ पेश करती है जो काफी पुराने लगते हैं।

    हेडलाइट वाशर

    Maruti Suzuki Jimny में हेडलाइट वॉशर फीचर भी दिया गया है। ये फीचर दूर से हेडलाइट्स पर गंदगी को साफ करने में मदद करता है। हेडलाइट वाशर आमतौर पर प्रीमियम मॉडल में देखा जाता है, लेकिन अंधेरे में बेहतर विजिबिलिटी के लिए एक ऑफ-रोड एसयूवी में होना काफी आवश्यक है, विशेष रूप से पानी में डूबने या कीचड़ और बर्फ से निपटने के दौरान। ये फीचर भी थार में नहीं दिया जाता है।

    सेफ्टी फीचर

    Mahindra Thar को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 4 सितारा रेटिंग दी गई है। इसके बावजूद भी थार केवल दो एयरबैग के साथ आती है और ये भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। वहीं, मारुति सुजुकी जिम्नी को 6 एयरबैग के साथ मानक के रूप में पेश किया जाएगा। अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Maruti Jimny में ABS और EBD भी मिलते हैं जो Mahindra Thar में नहीं हैं।

    रियर पैसेंजर के लिए रोलिंग विंडो

    Mahindra Thar में फिक्स्ड रियर विंडो दी जाती है वहीं जिम्नी में स्प्लिट रियर विंडो दी गई हैं, जिसे बेहतर आराम के लिए रोल डाउन किया जा सकता है। वहीं 5-डोर होने की वजह से इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए भी सेपरेट डोर मिलते हैं।

    लंबा व्हीलबेस और बूटस्पेस

    लगभग हर मायने में Thar SUV से छोटा होने के बावजूद, Jimny लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। इसके अलावा जिम्नी में 200 लीटर से अधिक बूट स्पेस दिया गया है। अगर आप इसकी रियर सीटों को फोल्ड कर देंगे तो इसके बूट स्पेस को 332 लीटर तक बढ़ाया जा सकेगा।

    Mahindra ने आधिकारिक तौर पर कभी भी Thar के बूट स्पेस और डायमेंशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह निश्चित रूप से सभी सीटों के साथ 200 लीटर से कम है।