Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandatory Bike Documents: बाइक चलाते समय इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें अपने साथ, नहीं कटेगा भारी भरकम चालान

    Mandatory Bike Documents मोटरसाइकिल चालक को सबसे पहले बाइक चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। यातायात जांच में अगर कोई बाइक सवार बिना ड्राइविंग लाइसेंस को पकड़ा जाता है तो उसे चालान का सामना करना पड़ता है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 23 Jan 2023 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    Bike Documents: बाइक चलाते समय ये 3 डॉक्यूमेंट्स जरूर रखें साथ

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप मोटरसाइकिल से यात्रा करते हैं तो ये आपके लिए खास खबर है। क्योंक, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जिसको अपने साथ रखकर ड्राइविंग करना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस भारी भरकम चालान काट सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग लाइसेंस

    मोटरसाइकिल चालक को सबसे पहले बाइक चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। यातायात जांच में अगर कोई बाइक सवार बिना ड्राइविंग लाइसेंस को पकड़ा जाता है तो उसे चालान का सामना करना पड़ता है।

    आरसी

    ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा मोटरसाइकिल चलाते समय (आर सी) रखना बेहद ज़रूरी है। यह उस बात का प्रमाण होता है कि ये गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर्ड हुई है और कहां हुई है। कुल मिलाकर गाड़ी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए इस डॉक्यूमेंट्स का प्रयोग किया जाता है।

    पीयूसी सर्टिफिकेट

    पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफ़िकेट यानी (PUC)। प्रत्येक वाहन मालिकों को अपने साथ थी PUC सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इस पर भी आपको चलान का सामना करना पड़ सकता है।

    इसके अलावा अन्य कई डॉक्यूमेंट्स के साथ में कैरी करना जरूरी होता है, लेकिन 3 मुख्य माने जाते है। हालांकि, इन डॉक्यूमेंट्स के अलावा साथ में Bike Insurance भी रखना अनिवार्य है। मोटरसाइकिल चालकों को ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर अपनी लेन में बाइक चलाना, ओवरस्पीड से बचना, ट्रैफिक रूल्स को फ़ॉलो करना आदि शामिल है।

    यह भी पढ़ें

    Citroen eC3 की ऑफिसियल बुकिंग शुरू, मात्र 25 हजार में इस इलेक्ट्रिक कार को कर सकते हैं अपने नाम

    कार का कौन- सा पार्ट्स कब बदलना चाहिए? गाड़ी की लाइफ बढ़ाना है तो जरूर करें ये काम