Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lexus ने शुरू की दो करोड़ वाली LM 350h की डिलीवरी, 48 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ मिलता है 23 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम

    जापानी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Lexus की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही अपनी अल्‍ट्रा लग्‍जरी एमपीवी LM 350h की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 29 Jul 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Lexus LM 350h लग्‍जरी एमपीवी की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Lexus की ओर से भारत में कई लग्‍जरी वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही अपनी अल्‍ट्रा लग्‍जरी एमपीवी LM 350h की डिलीवरी को शुरू कर दिया गया है। एमपीवी में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lexus LM 350h की डिलीवरी हुई शुरू

    लेक्‍सस की ओर से मार्च 2024 में भारतीय बाजार में LM 350h को लॉन्‍च किया गया था। कंपनी की ओर से इसकी डिलीवरी को अब शुरू कर दिया गया है। एमपीवी को बेहतरीन लग्‍जरी के साथ ही बेहद खास ग्राहकों के लिए बनाया गया है। LM 350h को चार और सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया गया है।

    मिलते हैं 23 स्‍पीकर और 48 इंच स्‍क्रीन जैसे फीचर्स

    एमपीवी में लेक्‍सस की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम फ्रंट में दिया गया है। रियर में 48 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। जिसके साथ 23 स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम भी मिलता है। एमपीवी में फोल्‍डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, फ्रिज, मैट्रिक्‍स सेंसर एसी, मल्‍टी पोजिशन टिप-अप सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- बढ़ी कीमत के साथ फिर लौटी Mahindra Marazzo, ऐसे हैं फीचर्स और इंजन

    मिलता है हाइब्रिड इंजन

    लेक्‍सस की ओर से LM350h एमपीवी में 2.5 लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल हाइब्रिड इंंजन दिया जाता है। इस इंजन से एमपीवी को 192 हॉर्स पावर और 240 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एमपीवी में सीवीटी गियरबॉक्‍स को दिया जाता है।

    दो करोड़ रुपये है कीमत

    Lexus LM 350h एमपीवी को भारत में दो करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया था। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। लॉन्‍च के समय ही कंपनी को इस गाड़ी की 100 से ज्‍यादा बुकिंग मिल गई थीं। सभी ग्राहकों को अब डिलीवरी देना शुरू कर दिया गया है। लेक्‍सस की ओर से एक जून 2024 से ही अपने सभी वाहनों पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी को भी दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Alia Bhatt के कलेक्‍शन में शामिल हुई Lexus LM350, जानें क्‍या हैं खूबियां