Lexus की कारों को खरीदना हो गया आसान, GST में बदलाव के बाद 20 लाख से ज्यादा कम हो गई कीमत
Lexus price लग्जरी वाहन निर्माता लेक्सस की ओर से भारत में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत कम की गई है। लेक्सस की ओर से किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जीएसटी परिषद की बैठक के बाद हुई घोषणा के बाद से कारों की कीमत में काफी बदलाव आ रहा है। कई निर्माताओं की ओर से अपनी कारों की कीमत में कमी की घोषणा भी की है। लेक्सस की ओर से भी अपनी कारों की कीमत को सुधारा गया है। अब किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Lexus को खरीदना हुआ आसान
लग्जरी वाहन निर्माता लेक्सस की ओर से देश में कई कारों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत में भारी कटौती की है। जिसके बाद इन कारों को खरीदना काफी आसान हो गया है।
किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी हुई
निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली ES 300h की कीमत में 1.47 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। इसके अलावा NX 350h की कीमत में 1.58 लाख रुपये, RX 350h की कीमत में 2.10 लाख रुपये, RX 500h की कीमत में 2.58 लाख रुपये, LM 350h की कीमत में 5.77 लाख रुपये, LX 500d की कीमत में 20.80 लाख रुपये तक कीमत में कमी की गई है।
कब से लागू होगी कीमत
लेक्सस की ओर से जानकारी दी गई है कि वह नई कीमतों को 22 सितंबर से लागू कर देगी। जिसके बाद देशभर में निर्माता की कारों को नई कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सरकार ने की थी घोषणा
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।
कई निर्माता कर चुके हैं कीमत में बदलाव
लेक्सस के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG जैसे निर्माता शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।