Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD के बाद अब ये चीनी ऑटो कंपनी भारत में मारेगी एंट्री, Mahindra-Tata जैसी कंपनियों को देगी टक्कर

    चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Leapmotor भारत में एंट्री मारने जा रही है। इसके बारे में भारत में जीप और सिट्रोन की गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी Stellantis ने एलान किया है। भारत में यह अपनी T03 C10 और B10 को लॉन्च कर सकती है। वहीं यह महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों के साथ-साथ BYD जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार कंपनियों के टक्कर देती हुए दिखाई देगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 25 Apr 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Leapmotor भारत में बेचेगी अपनी गाड़ियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BYD के बाद अब एक और चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Leapmotor भारत में एंट्री करने जा रही है। इसकी घोषणा भारतीय बाजार में जीप और सिट्रोन की गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी Stellantis ने किया है। स्टेलैंटिस इस नए ब्रांड के जरिए भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में अपना हिस्सा बढ़ाना चाहता है। वहीं, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनियों के साथ-साथ BYD जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से देखने के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं कि Leapmotor भारत में कब तक एंट्री मारने वाली है और इसकी कौन-कौन सी गाड़ियां भारत में बिकेंगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 देशों में बिकती है Leapmotor की कारें

    Leapmotor की इलेक्ट्रिक गाड़ियां 23 देशों में बिकती है, जिसमें जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया और नेपाल जैसे देश शामिल है। वहीं, इस लिस्ट में जल्द ही भारत का नाम भी शामिल हो जाएगा। कंपनी अपनी तीन इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश कर सकती है, जो T03 कॉम्पैक्ट हैचबैक, रेंज एक्सटेंडर ऑप्शन के साथ फ्लैगशिप एसयूवी C10 और B10 हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सी कार भारतीय बाजार में सबसे पहले पेश करेगी, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आती है।

    Leapmotor T03

    यह एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है, जिसे गोल और घुमावदार डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे की तरफ बड़ी हेडलाइट हाउसिंग दी गई है, जिसमें DRL भी हैं। इसमें बॉडी-कलर डोर हैंडल, ब्लैक-आउट ORVM और रैप-अराउंड टेल लाइट्स भी दिए गए हैं। इसका केबिन काफी मिनिमलिस्टिक है और इसमें तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और लेयर्ड डैशबोर्ड पर लगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें सनरूफ भी मिलता है।

    Leapmotor C10

    इसे काफी शार्प और स्लीक डिजाइन दिया गया है। वहीं, इसका डिजाइन भी T03 की तरह ही मिनिमलिस्टिक है। इसे दो थीम ऑल-ब्लैक या ब्लैक/ब्राउन में पेश किया जाता है। इसे दो पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जो एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वेरिएंट या रेंज एक्सटेंडर के साथ EV के रूप में या रेंज एक्सटेंडर के साथ एक छोटा पैक। इसका रेंज एक्सटेंडर वाले को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो इसका इस्तेमाल करके इसमें दिए गए बैटरी को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करता है।

    Leapmotor B10

    यह कंपनी का ग्लोबल बाजार के लिए अगला प्रोडक्ट होने वाला है। इसमें दिया गया इंटीरियर को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है, जो AC वेंट्स और दरवाजे के हैंडल पर परिवेश प्रकाश के उदार उपयोग के साथ प्रीमियम दिखता है। इन तीनों को किस पावरट्रेन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एक बार फिर Tesla Model Y टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, साल के अंत तक शुरु हो सकती है बुकिंग