Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Rover Defender Octa vs Defender: डिजाइन, इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    हाल ही में Land Rover Defender Octa को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसे पहले से ज्यादा ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी और रग्ड डिजाइन के साथ लेकर आया गया है। वहीं इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो BMW-आधारित है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Defender Octa और रेगुलर Defender में बीच के अंतर को बता रहे हैं।

    Hero Image
    Land Rover Defender Octa vs Defender कौन बेहतर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हमेशा से ही Land Rover Defender को मजबूती, ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी और रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाता रहा है। कंपनी ने अब इसके नए वेरिएंट Land Rover Defender Octa को लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट पहले से ज्यादा पावरफुल और परफॉर्मेंस देती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Defender Octa और रेगुलर Defender के बीच क्या अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defender Octa vs Defender: डिजाइन

    • Defender Octa का डिजाइन सामान्य Defender से काफी अलग दिया गया है।  Octa केवल 110 बॉडी स्टाइल में मिलेगी, जबकि रेगुलर Defender 90, 110 और 130 बॉडी स्टाइल में भी मिलेगी। Defender Octa की लंबाई और चौड़ाई में 28 मिमी और 68 मिमी का फर्क है, जिससे यह ज्यादा बड़ी और अट्रैक्टिव दिखाई देती है।
    • इसमें नया फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी को और बढ़ाता है। इससे एप्रोच और डिपार्चर एंगल्स बेहतर हो जाता है। इसमें दी गई नई ग्रिल में एयर फ्लो पहले से ज्यादा बेहतर होती है, जो बाकी Defender वेरिएंट्स में नहीं देखने के लिए मिलती है।
    • Octa में 20-इंच व्हील्स दिए गए हैं, जिसके ऑप्शन के तौर पर 22-इंच व्हील्स भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ इसे स्पेशल पेंट कलर्स जैसे Charento Grey, Petra Copper और Faroe Green में लेकर आया गया है।

    Defender Octa vs Defender: इंटीरियर्स और केबिन

    • Defender Octa का इंटीरियर्स रेगुलर Defender की तरह ही दिया गया है। इसमें कुछ स्पोर्टियर फ्रंट सीट्स भी दी गई है। इसमें 11.4-इंच स्क्रीन दी गई है, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसमें 15-स्पीकर Meridian साउंड सिस्टम और ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    • Octa में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और ट्रैक्शन मैनेजमेंट जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Wade Sensing सिस्टम भी दिया गया है, जो रियल-टाइम में पानी की गहराई मापने में मदद करता है।

    Defender Octa vs Defender: स्पेसिफिकेशन

    • Octa में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। इसका इंजन 635 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे लॉन्च कंट्रोल के साथ 800 Nm टॉर्क तक बढ़ाया जा सकता है। यह महज 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
    • इसमें 6D सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है, जिससे तीव्र मोड़ों और ऑफ-रोड ट्रेल्स पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5: बैटरी, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प