Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5: बैटरी, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प

    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5 किआ की ओर से 26 March 2025 को नई EV6 को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। बाजार में इस गाड़ी को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5 के साथ होगा। बैटरी मोटर फीचर्स रेंज और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 27 Mar 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5: किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में Kia EV6 के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार में Hyundai Ioniq5 एसयूवी के साथ मुकाबला होगा। फेसलिफ्ट के बाद अब बैटरी, मोटर, रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5 फीचर्स

    किआ की ओर से EV6 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें चौड़ी इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्‍टारमैप एलईडी टेल लैंप के साथ सीक्‍वेंशनल इंडीकेटर्स, फ्लश डोर हैंडल, 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल एलईडी हेडलैंप, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, डिजिटल की, V2L, V2V, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट, स्‍मार्ट पावर्ड टेलगेट, हेड-अप‍ डिस्‍प्‍ले, 14 स्‍पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्‍टम, इलेक्‍ट्रिक फोल्डिंग रियर व्‍यू मिरर, एलईडी फॉग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, 64 कलर एंबिएंट लाइट्स, डबल डी कट स्‍टेयरिंग व्‍हील, 10वे पावर्ड मेमोरी सीट फंक्‍शन, चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल जोन ऑटो एसी जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 25 फीचर्स के साथ Adas को ऑफर किया जा रहा है

    वहीं Hyundai Ioniq5 में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, ऑटो फ्लश डोर हैंडल, 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, सभी सीटों के लिए मेमोरी फंक्‍शन, आठ स्‍पीकर बोस ऑडियो सिस्‍टम, फ्रंट वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, फ्रंट पावर्ड सीट्स, V2L, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हीटेड आउटसाइड मिरर्स के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर, 21 फीचर्स के साथ Adas जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5 बैटरी, मोटर और रेंज

    किआ EV6 में 84 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। इसे 350 किलोवाट डीसी फास्‍ट चार्जर से 10-80 फीसदी चार्ज करने में 18 मिनट लगते हैं। एसयूवी में लगी मोटर से 325 पीएस की पावर और 605 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 650 किलोमीटर से ज्‍यादा चलाया जा सकता है। इसमें सिर्फ ऑल व्‍हील ड्राइव को दिया जाता है और इसे रियर व्‍हील ड्राइव की तरह भी चलाया जा सकता है। ड्राइविंग के लिए इसमें नॉर्मल, ईको और स्‍पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। एसयूवी को सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। 15 मिनट के चार्ज के बाद इसे 343 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    वहीं Hyundai Ioniq5 में 72.6 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। इसे 350 किलोवाट डीसी फार्स्‍ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 18 मिनट लगते हैं। एसयूवी में लगी मोटर से 217 पीएस की पावर और 350 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें रियर व्‍हील ड्राइव को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर के करीब चलाया जा सकता है।

    Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5 कीमत 

    किआ EV6 को 65.9 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं Hyundai Ioniq5 की एक्‍स शोरूम कीमत 46.5 लाख रुपये है।