Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Rover Defender ने खींचा क्रेन लदा ट्रक, दिखाई अपनी ताकत, वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Land Rover Defender अपनी मजबूती और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है। Defender 110 का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह भारी-भरकम ट्रेलर ट्रक को खींच रही है। ट्रक पर क्रेन लदी होने के बावजूद Defender ने इस चुनौती को पूरा किया। हालाँकि ट्रक का इंजन भी चालू था जिससे SUV पर दबाव कम हुआ। पहले भी Land Rover डिस्कवरी स्पोर्ट ने 100 टन से ज्यादा वजन खींचा था।

    Hero Image
    Land Rover Defender भारी-भरकम ट्रक खींचने का वीडियो वायरल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Land Rover Defender का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक मजबूत और लक्जरी SUV की तस्वीर बनती है। यह कार भारत में भी सेलिब्रिटीज और बड़े बिजनेसमैन की पसंद बनी हुई है। इसकी स्टाइलिश डिजाइन के साथ ऑफ-रोडिंग क्षमता तो अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन इसकी टोइंग क्षमता को बहुत कम लोग जानते हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें Defender 110 एक भारी-भरकम ट्रेलर ट्रक को खींचते हुए दिख रही है। यह वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल रहो हा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defender का क्रेन लदा ट्रक खींचने का वीडियो वायरल

    View this post on Instagram

    A post shared by Annu chaudhary (@annuchaudharyvlogs)

    सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में हरे रंग की Land Rover Defender 110 एक ट्रेलर ट्रक को खींच रही है। खास बात यह है कि ट्रक खाली नहीं था, बल्कि उस पर एक बड़ी क्रेन भी लदी हुई थी। SUV और ट्रक दोनों धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं और Defender लगभग संघर्ष करती नजर आती है, लेकिन फिर भी ट्रक और उसके भारी कार्गो को खींचने में सफल रहती है। जानकारी के अनुसार, Defender 110 का वजन 2.3 टन है और इसकी अधिकृत टोइंग क्षमता करीब 3.8 टन है। जबकि ट्रेलर ट्रक और उस पर लदी क्रेन का वजन दर्जनों टन से कहीं ज्यादा था। इसके बावजूद Defender ने इस चुनौती को पूरा कर दिखाया। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पूरा सेटअप हल्की चढ़ाई पर है, जिससे यह और भी कठिन हो गया था।

    क्या SUV को नुकसान हुआ?

    इतना ज्यादा भार खींचना किसी भी वाहन के इंजन, गियरबॉक्स, सस्पेंशन और टायर पर असर डाल सकता है, लेकिन इस मामले में थोड़ा अलग था। गौर से देखने पर पता चलता है कि ट्रक का इंजन भी चालू था। यानी ट्रक पहले से ही चढ़ाई चढ़ने की कोशिश कर रहा था और Defender ने सिर्फ उसे थोड़ी मदद की। ऐसे में SUV पर उतना प्रेशर नहीं पड़ा जितना दिख रहा था।

    Land Rover की ताकत के और उदाहरण

    यह पहली बार नहीं है जब Land Rover ने अपनी क्षमता से ज्यादा भार खींचकर सबको चौंकाया हो। इससे पहले स्विट्ज़रलैंड में Land Rover Discovery Sport ने तीन लक्जरी ट्रेन कोच खींचे थे, जिनका वजन 100 टन से भी ज्यादा था। जबकि डिस्कवरी स्पोर्ट की आधिकारिक टोइंग क्षमता सिर्फ 2.5 टन है।

    यह भी पढ़ें- नई Defender खरीदने ट्रैक्टर से शोरूम पहुंचा किसान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    comedy show banner