Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Defender खरीदने ट्रैक्टर से शोरूम पहुंचा किसान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:25 PM (IST)

    हाल ही में एक भारतीय किसान का Land Rover Defender खरीदने का वीडियो वायरल हो रहा है। किसान ट्रैक्टर से डिफेंडर की डिलीवरी लेने पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। वीडियो दिखाता है कि कैसे किसान नई तकनीक और ऑटोमोबाइल खरीदने में सक्षम हो रहे हैं। Land Rover Defender 110 SUV पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है और इसमें कई शानदार फीचर्स हैं।

    Hero Image
    ट्रैक्टर से Land Rover Defender खरीदने पहुंचा किसान

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल में एक भारतीय किसान का नई Land Rover Defender को खरीदने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह किसान का डिफेंडर की डिलीवरी लेने के लिए ट्रैक्टर से जाना। ट्रैक्टर से नई डिफेंडर को खरीदने के लिए ट्रैक्टर से पहुंचता है। इस तरह से डिफेंडर को खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैक्टर से नई Defender की डिलीवरी लेने का वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Manju Som (@manju_som)

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस यह वीडियो बेंगलुरु के पास की बताई जा रही है। किसान का नई डिफेंडर को खरीदने के वायरल वीडियो दिखाता है कि पिछले दो दशकों में किसानों की स्थिति और आजीविका को बदलने के भारत के प्रयासों को सही ठहराता है, जिसमें कुछ तो खुद को अपग्रेड करने और नई तकनीक और ऑटोमोबाइल खरीदने में भी सक्षम हुए हैं।व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर लैंड रोवर डीलरशिप पर डिफेंडर खरीदने का वीडियो 13,000 से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट्स बटोर चुका है।

    वायरल वीडियो में क्या दिखा?

    वीडियो बेंगलुरु की एक हवेली के हवाई शॉट से शुरू होता है जो खेत से घिरी हुई है और उसके परिसर में हाई-एंड वाहन खड़े हैं। इसमें एक फॉर्च्यूनर, कुछ टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और एक महिंद्रा थार दिखाई देती है। बाद में, किसान घर से बाहर निकलता है, बाहर खड़े ट्रैक्टर पर बैठता है और लैंड रोवर डीलरशिप की ओर ड्राइव करना शुरू कर देता है। शोरूम पहुंचने पर परिवार का कर्मचारियों ने स्वागत किया। व्यक्ति ने जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी की जिसके बाद उसे उसकी पत्नी और बच्चों के साथ डिलीवरी एरिया में ले जाया गया, जहां उन्हें उनकी बिल्कुल नई Land Rover Defender 110 SUV पेश की गई।

    Land Rover Defender 110 SUV की खासियत

    • Defender 110 SUV को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह कई बेहतरीन फीचर्स और खास सुविधाओं के साथ आती है। Defender का 2.0L पेट्रोल इंजन 296 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 3.0L डीजल इंजन 296 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5.0L V8 पेट्रोल के साथ, शक्तिशाली इंजन 518 bhp और 625 Nm का टॉर्क देता है। यह प्लग-इन हाइब्रिड में भी आती है। P300e में 300 bhp के साथ 2.0L हाइब्रिड इंजन मिलता है।
    • Defender 110 SUV की 5018 मिमी, चौड़ाई 2105 मिमी, ऊंचाई 1967 मिमी और व्हीलबेस 3022 मिमी है। इसमें डजस्टेबल राइड हाइट, एप्रोच, डिपार्चर और रैंप एंगल दिया गया है, जो राइडर को सबसे अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का काम करते हैं। इसमें कई ड्राइवर सपोर्टिंग सिस्टम, 11.4-इंच टचस्क्रीन और एक 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। Defender को 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। Land Rover Defender 110 SUV को भारत में 79.94 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है और इसके टॉप वेरिएंट को 1.71 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- नदी पार करते हुए फंस गई Toyota Fortuner SUV, हाथी ने मिनटों में ही खींच दी गाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल