Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्‍च होगी Lamborghini Temerario कार, 343 KMPH की स्‍पीड पलक झपकते ही पकड़ लेती है, जानें कितनी हो सकती है कीमत

    Lamborghini Temerario India launch इटली की सुपर कार निर्माता Lamborghini की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री दुनियाभर में की जाती है। निर्माता Lamborghini Temerario को औपचारिक तौर पर भारत में 30 अप्रैल को लॉन्‍च कर देगी। इसमें कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस तरह के फीचर्स इसमें दिए जाएंगे और किस कीमत पर सुपरकार को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Lamborghini Temerario को कल भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में कई बेहतरीन सुपर कारों और एसयूवी निर्माता Lamborghini की ओर से नई कार को भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से 30 अप्रैल 2025 को Lamborghini Temerario को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस कार में कितना दमदार इंजन मिल सकता है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया जाएगा। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च (Lamborghini Temerario India launch) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Lamborghini Temerario

    लैम्‍बॉर्गिनी की ओर से कल औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में Lamborghini Temerario को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। भारत से पहले ग्‍लोबल स्‍तर पर इस सुपर कार को अगस्‍त 2024 में ही लॉन्‍च किया जा चुका है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस सुपर कार में चार लीटर की ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है, जिसमें तीन मोटर से कार को पावर मिलेगी। इसका वी8 इंजन ही 800 बीएचपी की पावर और 730 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। हाइब्रिड तकनीक के साथ इसकी पावर 920 हॉर्स पावर और 800 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी।

    कितनी है टॉप स्‍पीड

    चार लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से सिर्फ 2.7 सेकेंड में ही चलाया जा सकेगा। इसकी टॉप स्‍पीड 343 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।

    कैसे हैं फीचर्स

    सुपर कार को हुराकान की तरह डिजाइन किया गया है। लेकिन इसमें हुराकान के मुकाबले ज्‍यादा फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं। इसमें शार्क नोज़ बंपर के साथ हेक्‍सागोनल एलईडी हेडलाइट्स, 20 और 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कार्बन फाइबर, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 8.4 इंच पोट्रेट टच स्‍क्रीन के साथ 9.1 इंच पैसेंजर स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स को भी इसमें दिया जाएगा।

    कितनी होगी कीमत

    लैम्‍बॉर्गिनी की ओर से लॉन्‍च के समय ही Temerario की सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी एक्‍स शोरूम कीमत छह से सात करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Ferrari, Aston Martin जैसी सुपर कारों के साथ होगा।