दिव्यांग पार्किंग में Lamborghini ड्राइवर के जवाब से सब हुए हैरान, खरी-खोटी सुनाने वाले लोगों ने मांगी माफी
हाल ही में एक Lamborghini ड्राइवर ने दिव्यांग पार्किंग स्पॉट पर अपनी 2 करोड़ की सुपरकार पार्क करके विवाद खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। विवाद बढ़ने पर ड्राइवर ने अपनी सुपरकार के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें उसने अपने डिसएबल्ड पार्किंग परमिट और प्रोस्थेटिक लेग को दिखाया जिससे सबकी बोलती बंद हो गई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल में एक Lamborghini ड्राइवर सोशल मीडिया पर दिव्यांग पार्किंग स्पॉट पर अपनी 2 करोड़ की सुपरकार को पार्क करने को लेकर चर्चा में है। ड्राइवर का इस तरह से पार्क करने पर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा। लोगों ने उसे खरी-खोटी सुनाने के साथ ही और भी कई चीजें कही। अब ड्राइवर ने ऐसा जवाब दिया है कि उसे देखकर लोगों की बोलती बंद हो गई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या मामला है?
कैसे शुरू हुआ विवाद?
- स्पॉटेड टॉर्के नाम के एक फेसबुक पेज एक फोटो फोस्ट हुई, जिसमें लैम्बोर्गिनी हुराकन डिसएबल्ड पार्किंग स्पॉट में पार्क दिखाई दे रही है। इस सुपरकार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। जब लोगों ने कार को इस तरह से पार्क हुआ देखा तो उनका गुस्सा भड़क गया। वहीं, इसके पोस्ट पर लिखा हुआ है कि लैम्बोर्गिनी है, तो कहीं भी पार्क कर लूंगा, भले ही इससे किसी डिसएबल्ड इंसान की जगह छिन जाए।
- इस पोस्ट को देखने के लिए बाद कुछ लोगों ने ड्राइवर को अमीर और बिगड़ैल बताया, तो कुछ ने लिखा कि ऐसे लोग पैसे के दम पर कुछ भी कर लेते हैं। एक यूजर ने लिखा कि इतना पैसा है, तो फाइन भरना भी आसान है, लेकिन पार्किंग तो सही करो।
ड्राइवर ने दिया मजेदार जबाव
सोशल मीडिया पर जब बहुत ज्यादा विवाद बढ़ गया और इसे लैम्बोर्गिनी ड्राइवर ने देखा, तो उसने अपनी सुपरकार के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो को देखने के लिए बाद सभी हैरान रह गए। ड्राइवर ने अपनी कार के सामने जमीन पर लेटकर एक फोटो खिंचवाई। इस फोटो में उसे अपने ब्लू बैज (डिसएबल्ड पार्किंग परमिट) और प्रोस्थेटिक लेग साफ-साफ दिखाया। इस फोटो के साथ ड्राइवर ने कैप्शन में लिखा कि मेरे फैंस के लिए एक तस्वीर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।