Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM की 125cc वाली रेसिंग बाइक जल्द होगी लॉन्च, टीजर हुआ जारी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 12:23 PM (IST)

    KTM 125 Duke के बाद अब KTM India अपनी फेयर्ड बाइक RC 125 को देश में जल्दी लॉन्च करने जा रही है

    KTM की 125cc वाली रेसिंग बाइक जल्द होगी लॉन्च, टीजर हुआ जारी

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। KTM 125 Duke के बाद अब KTM India अपनी फेयर्ड बाइक RC 125 को देश में जल्दी लॉन्च करने जा रही है। ऑस्ट्रियन बाइक निर्माता कंपनी ने KTM RC 125 का टीजर जारी कर दिया है और देश भर में इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। KTM के शोरूम पर RC 125 की बुकिंग 5000 रुपये के टोकन मनी से शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी इस साल जुलाई के पहले महीने से शुरू कर दी जाएगी। बाइक में स्पोर्टी लुक नए ब्लैक और ऑरेंज बॉडी ग्राफिक्स के चलते मिलेगा और इसमें ऑरेंज एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई KTM RC 125 में कई कम्पोनेंट्स बड़े RC मॉडल्स से साझा किए जाएंगे जो कंपनी की लाइन-अप में मौजूद हैं। इसके अलावा पावर समान 125 Duke जैसी ही होगी। 124cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-क्लूड इंजन 14.3bhp की पावर और 12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन ड्यूटीज के तौर पर बाइक में अपसाइड डाउन फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दिया जाएगा। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के तौर पर बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 230mm डिस्क दी जाएगी। KTM 125 Duke की तरह ही RC 125 में सिंगल-चैनल ABS और रियर-लिफ्ट मिटिगेशन (RLM) स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

    बड़ी RC बाइक्स की तरह नई KTM RC 125 में डुअल प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी जाएंगी। इसके अलावा इस बेबी RC में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हेंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और समान बॉडीवर्क दिया जाएगा। KTM RC 125 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी जा सकती है, जो कि 125 Duke से करीब 10,000 रुपये महंगी होगी।

    यह भी पढ़ें:

    MG Hector First Drive Review: इंटरनेट के नाम पर करेगी सेगमेंट में राज

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप