KTM लाएगी पहली इलेक्ट्रिका बाइक, बड़ी बैटरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस
केटीएम (KTM) अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक केटीएम ई-ड्यूक (KTM E-Duke) को पेश करने जा रही है। इसमें 5.5kWh बैटरी पैक है जो 10kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। 390 ड्यूक के प्लेटफॉर्म पर बनी इस बाइक में ट्रेलिस फ्रेम और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन है। भारत में इसका प्रोडक्शन बजाज द्वारा किया जा सकता है। इसमें 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले भी होगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी KTM अपनी दमदार परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए के लिए जानी जाती है। अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लाने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्ट्रीटफाइटर बाइक KTM E-Duke के प्रोटोटाइप को सबके सामने पेश किया है। आइए जानते हैं कि KTM की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा?
बैटरी पैक और रेंज
KTM E-Duke में 5.5kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा। इसमें 10kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो तेज और मजेदार परफॉर्मेंस देने में कैपेबल होगा। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद करीब 100 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है।
डिजाइन और सस्पेंशन
KTM E-Duke को 390 Duke के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम, एलुमिनियम स्विंगआर्म, ऑफसेट रियर शॉक मिलेगा। इसमें वही ब्रेक और व्हील सेटअप देखने के लिए मिलेगा, जो 390 Duke में मिलता है। इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसमें शार्प बॉडीवर्क, नया सबफ्रेम, और डिकंस्ट्रक्टेड हेडलैम्प जैसा कि 990 Duke और 1390 Super Duke में देखने के लिए मिलता है। इसके अलावा, चौड़ा हैंडलबार, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले और स्कूटर-स्टाइल रियर ब्रेक हैंडलेवर, जैसा KTM की ई-एंड्यूरो बाइक्स में देखा जाता है। इसमें MotoGP-प्रेरित एयर स्कूप और 3D-प्रिंटेड सीट, जो गर्म देशों में भी आरामदायक हो सकती है।
भारत में हो सकता है प्रोडक्शन
अगर यह बाइक प्रोडक्शन में जाती है, तो हो सकता है कि इसे भारत में बजाज के जरिए बनाया जाएगा। हाल ही में बजाज ने हाल ही में KTM को आर्थिक संकट से उबारने के लिए काफी बड़ी राशि दी है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ने केटीएम को टेकओवर करने के लिए एक बड़ी रकम ऑफर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।