Bajaj का KTM टेकओवर प्लान, इतने करोड़ रुपये का दिया ऑफर
मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम वित्तीय संकट से जूझ रही है। बजाज ऑटो ने इसे बचाने के लिए 5445 करोड़ रुपये का लोन लिया है। अब बजाज केटीएम को टेकओवर करने के लिए 800 मिलियन यूरो (लगभग 7771 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। बजाज ऑटो केटीएम पर पूरा नियंत्रण चाहता है और इसके लिए पीयरर बजाज एजी (PBAG) में पूरी हिस्सेदारी लेना चाहता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी KTM आर्थिक संकट से जूझ रही है। कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, इसे आर्थिक परेशानियों से बचाने के लिए बजाज ऑटो ने हाल ही में 5,445 करोड़ रुपये का लोन लिया है। जिसकी मदद से कंपनी अपने बचे हुए कर्ज को चुकाएगी। KTM ब्रांड में बजाज ऑटो का करीब 37.5% तक की हिस्सेदारी है। अब बजाज ने KTM को टेकओवर करने के लिए 800 मिलियन यूरो (लगभग 7,771 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। आइए जानते हैं कि बजाज ऑटो ने KTM को यह ऑफर क्यों दिया है और केटीएम की क्या आर्थिक समस्याएं है?
क्या है KTM की आर्थिक परेशानियां?
KTM को नकदी की कमी, बढ़ते कर्ज और वर्किंग कैपिटल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को हल करने के लिए बजाज ने ऑटोमेकर को फिर से मजबूत करने और शेयरधारकों का भरोसा बढ़ाने के लिए इक्विटी अधिग्रहण योजना (equity acquisition plan) ऑफर किया है। इसकी सीधा लक्ष्य फिर से कंपनी की प्रीमियम और स्पोर्टी मोटरसाइकिलों को बाजार में लेकर आना है।
क्या है बजाज का प्लान?
- बजाज ऑटो मोटरसाइकिल कंपनी KTM पर पूरा कंट्रोल लेना चाहती है। इसले लिए बजाज ने 800 मिलियन यूरो (लगभग 7,771 करोड़ रुपये) का कर्ज पैकेज ऑफर किया है। बजाज का लक्ष्य Pierer Bajaj AG (PBAG) में पूरी हिस्सेदारी लेना है, जो Pierer Mobility AG (PMAG) में 75% हिस्सा रखती है। PMAG ही KTM AG की मालिक है, जिसमें हस्क्वार्ना और GASGAS ब्रांड भी आते हैं।
- अभी बजाज की नीदरलैंड्स कंपनी BAIHBV के पास PBAG में 49.9% की हिस्सेदारी है और बाकी 51.1% हिस्सेदारी Pierer Industrie (स्टीफन पिएरर की कंपनी) के पास है। KTM AG में बजाज की हिस्सेदारी 37.5% है। इस कर्ज पैकेज से बजाज KTM की आर्थिक मुश्किलें दूर करना चाहती है और PBAG में 100% हिस्सा लेकर KTM पर पूरा नियंत्रण हासिल करना चाहती है।
यह भी पढ़ें- KTM को बचाने के लिए Bajaj का बड़ा कदम, लिया 5,445 करोड़ रुपये का लोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।