KTM को बचाने के लिए Bajaj का बड़ा कदम, लिया 5,445 करोड़ रुपये का लोन
बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी ने केटीएम एजी की मदद के लिए 566 मिलियन यूरो का लोन लिया है। यूरोप में टू-व्हीलर की मांग घटने से केटीएम को स्टॉक और उत्पादन में दिक्कतें आ रही हैं। बजाज ने पहले भी 200 मिलियन यूरो की मदद की थी। यह नया लोन जेपी मॉर्गन चेस बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिया गया है ताकि केटीएम अपने कर्ज को चुका सके।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto की यूरोपीय कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी (Bajaj Auto International Holdings BV) ने मोटरसाइकिल कंपनी KTM AG की मदद के लिए 566 मिलियन यूरो (लगभग 5,431 करोड़ रुपये) का लोन लिया है। इस लोन की मदद से KTM अपनी आर्थिक परेशानी से निकलने के साथ ही कर्जदाताओं को चुकाने में मदद करेगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि आखिरकार Bajaj Auto को KTM के लिए इतना बड़ा लोन लेने की जरूरत क्यों पड़ी?
इन परेशानियों से जूझ रही KTM
KTM ने नवंबर 2024 में दिवालियापन होने की अर्जी दी थी, जिसके पीछे का कारण MV अगुस्ता के अधिग्रहण और MotoGP में भारी निवेश के कारण कर्ज नहीं चुका पाना था। इसके अलावा, कंपनी यूरोप में टू-व्हीलर की मांग घटने से KTM को ज्यादा स्टॉक और उत्पादन में दिक्कतों का सामना भी कर रही थी। वहीं, कंपनी ने
KTM को बचाने में लगी Bajaj
KTM को बचाने के लिए बजाज ने अब तक 200 मिलियन यूरो की मदद दे चुका है। इस पैसे से KTM के मैटिघोफेन प्लांट में उत्पादन फिर से शुरू हुआ था और फरवरी 2025 में कर्जदाताओं द्वारा मंजूर पुनर्गठन योजना की शर्तें पूरी की गई थीं। हालांकि, 28 अप्रैल, 2025 आपूर्ति की समस्या की वजह से उत्पादन फिर से रुक गया, क्योंकि सप्लायर्स को डर था कि KTM उनके बकाया भुगतान समय पर नहीं कर पाएगा। जिसकी वजह उन्होंने KTM की आपूर्ति को रोक दिया था।
इन बैंकों से Bajaj ने लिया लोन
Bajaj ने मोटरसाइकिल कंपनी KTM को दिवालिया होने से बचाने के लिए 566 मिलियन यूरो (लगभग 5,431 करोड़ रुपये) का लोन जेपी मॉर्गन चेस बैंक, डीबीएस बैंक, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स एशिया जैसे वित्तीय संस्थानों से लिया गया है। इस लोन को एक साल के लिए लिया गया है। इस लोन की मदद से KTM अपने 548 मिलियन यूरो कर्ज को 23 मई, 2025 तक चुका सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।