KTM Duke की नई सुपर बाइक से जल्द उठ सकता है पर्दा, टेस्टिंग के दौरान नजर आया लुक
KTM 1290 Super Duke R एक अपडेटेड मॉडल के रूप में आ रही है। इसे अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है और इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट दिये जा रहे हैं। तो चल ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM Duke Bike: स्पोर्टी बाइक बनाने वाली कंपनी KTM जल्द ही अपनी एक नई सुपर बाइक को लॉन्च कर सकती है। इसे केटीएम 1290 सुपर ड्यूक आर (KTM 1290 Super Duke R) कहा जा रहा है, जिसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग शुरू की गई है और यह नई जनरेशन की बाइक होगी, जिस पर कई कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिलेंगे।

नई Duke का लुक
स्पाई तस्वीरों में सामने आए लुक के आधार पर इसपर नया बॉडीवर्क किया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर नए अपडेट्स देखने को मिलते हैं, जिससे यह एरिया अपने बेस मॉडल की तुलना में बड़ा और नए एक्सटेंशन के साथ नजर आता है। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, छोटा नंबर प्लेट होल्डर, हॉलो हेडलाइट डिजाइन, प्रोजेक्टर लाइटें भी देखी जा सकती हैं।
KTM 1290 Duke R का इंजन
अपकमिंग KTM 1290 Duke R के पावरट्रेन में आपको कोई बदलाव नहीं देखने को मिल सकता है। बेस मॉडल की तरह ही इसमें 1308cc का LC8 V-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो 180PS की पावर और 140Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। 1290 सुपर ड्यूक आर में सेमी-एक्टिव सस्पेंशन को भी बरकरार रखा जा सकता है।

लॉन्च की बात करें तो केटीएम 1290 ड्यूक आर को मार्च 2023 तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, भारत में इसे कुछ समय के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में आई है KTM RC8C बाइक
जानकारी के लिए बता दें कि KTM RC8C बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसे केवल 200 यूनिट्स में लाया गया है। इसका इंजन 11,000rpm पर 135bhp की पावर और 8,250rpm पर 98Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।