Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM की मोटरसाइकिलें हुई महंगी, 12 हजार तक बढ़ी कीमतें

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:38 PM (IST)

    केटीएम ने भारत में अपनी कुछ मोटरसाइकिलों की कीमतों में 1000 रुपये से 12000 रुपये तक की वृद्धि की है। KTM 390 ड्यूक की कीमत 1000 रुपये बढ़ गई है जबकि आरसी 200 की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी बिना किसी नए फीचर के की गई है। केटीएम 250 ड्यूक और आरसी 390 की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

    Hero Image
    KTM की मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े, जानें नई कीमतें और मॉडल्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। KTM ने अपनी कुछ चुनिंदा मोटरसाइकलों की कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिन मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, उनमें किसी तरह का कोई नया फीचर नहीं दिया गया है। आइए जानते है कि KTM की किस मोटरसाइकिल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 390 Duke

    इसकी कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये है। इस साल के शुरुआत में इस मोटरसाइकिल की कीमत में 18,000 रुपये घटाया गया था। मार्च 2025 में इसमें कुछ अपडेट मिले थे, जिसमें क्रूज कंट्रोल शामिल है। साथ ही लंबी दूरी के ड्राइव के लिए भी बेहतर किया गया है। इसके साथ ही इसे नया एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन में भी लेकर आया गया है।

    KTM 250 Duke और RC 390

    1. इन दोनों बाइक की कीमतों में 5000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद से KTM 250 Duke की नई कीमत 2.30 लाख रुपये और KTM RC 390 की नई कीमत 3.23 लाख रुपये हो गई है। 250 Duke में 249.07 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 31 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एलईडी लाइटिंग, 43 मिमी WP APEX USD फोर्क्स, ऑफ-सेंटर WP APEX इमल्शन रियर शॉक एब्जॉर्बर, 320 मिमी / 240 मिमी डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    2. वहीं, KTM RC 390 में 373 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 43.5 PS की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह दोनों ही बाइक कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    KTM RC 200

    सबसे ज्यादा KTM की इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। यह पहले से 12,000 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। यह अब 2.33 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। इसमें 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 25.8 PS की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला यामाहा R15 V4, बजाज पल्सर RS 200, हीरो करिज्मा XMR और सुजुकी जिक्सर SF 250 जैसे बाइक से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Honda CB125F पहले से ज्यादा मिलेगा माइलेज, नए फीचर्स समेत मिला नया कंसोल