2025 Honda CB125F पहले से ज्यादा मिलेगा माइलेज, नए फीचर्स समेत मिला नया कंसोल
2025 Honda CB125F को यूरोपीयन बाजार में लॉन्च किया गया है। इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बना दिया गया है। इसमें कई बेहतरीन नए फीचर्स दिए गए हैं जिसमें नया कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावाइसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है जो बाइक की माइलेज को बेहतर बनाने में राइडर की मदद करेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा टूव्हीलर ने अपडेटेड 2025 Honda CB125F को लॉन्च कर दिया है, जिसे भारत में Honda SP 125 के नाम से जाना जाता है। पिछले जनरेशन की तुलना में नई Honda CB125F में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें फीचर्स से लेकर इंजन तक शामिल है। वैसे तो तकनीकी रूप से यह 2025 होंडा CB125F है, लेकिन ब्रांड इसे 2026 साल का मॉडल बता रहा है। आइए जानते है कि 2025 Honda CB125F में क्या बड़े अपडेट मिले हैं।
क्या मिले अपडेट?
- Honda CB125F में सबसे पहला अपडेट नया TFT कंसोल देना है। जिसका इस्तेमाल कंपनी की बड़ी बाइक में किया जाता है। इसमें स्पीड, समय, टैकोमीटर रीडिंग, गियर पोजिशन और ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडआउट जैसे ज़रूरी रीडआउट चीजों के बारे में पता चलता है। इस कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और संबंधित फीचर्स जैसे कॉल/एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और होंडा रोडसिंक मोबाइल ऐप के जरिए म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है। इन फीचर्स के जुड़ने के बाद यह पहले से ज्यादा प्रीमियम मोटरसाइकिल हो गई है।
- Honda CB125F में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम को शामिल किया गया है, जो बाइक की माइलेज को बढ़ाने में मदद करेगा। यह सिस्टम ट्रैफिक में कुछ समय के लिए आइडलिंग के दौरान इंजन की पावर को बंद कर देता है। इसकी मदद से राइडर क्लच को दबाकर और रिलीज करते बाइको फिर से दोबारा स्टार्ट कर सकेगा। इसके साथ ही बाइक से अच्छा माइलेज मिले, इसके लिए इसमें ECU को भी अपडेट किया है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि CB125F 66.7kmpl का माइलेज देती है।
क्या नहीं बदला?
- Honda CB125F में SP 125 जैसा ही 124cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.8PS की पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में पहले की तरही ही टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन-शॉक के साथ समान अंडरपिनिंग दी गई है। बाइक में दिए गए दोनों पहिए 18-इंच के है। पहले की तरह ही ब्रेकिंग सेटअप दिया गया है, जिसमें आगे की तरफ 240mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- बाइक पहले की तरह ही इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक और नया मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक कलर ऑप्शन में लेकर आई गई है। बाइक में हैंडलबार के पास USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को चलते-फिरते चार्ज कर सकते हैं।
कीमत
Honda SP 125 को भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 92,678 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,00,948 रुपये है। इन अपडेट के साथ 2025 Honda CB125F को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कई अपडेट के बाद भी इस बाइक की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसे €3,199 (भारतीय करेंसी में 3.05 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में लाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।