Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 390 Adventure X की बुकिंग पर लगी रोक, नए मॉडल में मिलेंगे शानदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स

    KTM ने भारत में अपनी लोकप्रिय एडवेंचर बाइक 390 Adventure X की बुकिंग रोक दी है। कंपनी का कहना है कि वे इसका अपडेटेड मॉडल लाने वाले हैं जिसमें नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स होंगे। अपडेटेड मॉडल में कॉर्नरिंग ABS ट्रैक्शन कंट्रोल क्रूज कंट्रोल और अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इंजन पहले जैसा ही 399cc का होगा। कीमत में 10000 से 15000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 28 Jun 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    KTM 390 Adventure X बुकिंग कंपनी ने रोकी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में KTM की पॉपुलर एडवेंचर बाइक 390 Adventure X की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। इस बाइक को उन राइडर्स के लिए बनाई गई थी, जो एडवेंचर बाइकिंग का मजा लेना चाहते हैं। इस बाइक की बुकिंग पर रोक लगाने के पीछे का कारण कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल लाना बता रही है। आइए इसके अपडेटेड मॉडल के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों रुकी KTM 390 Adventure X की बुकिंग?

    • KTM ने 390 Adventure X को 2023 में लॉन्च किया था। यह बाइक असल में स्टैंडर्ड 390 Adventure का एक किफायती वर्जन है। स्टैंडर्ड 390 Adventure की तुलना में Adventure X चलाना काफी बेहतरीन है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन ऑफ-रोडिंग के लिए फोकस्ड है।
    • हाल में KTM 390 Adventure X की एक्स-शोरूम कीमत 2.91 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक 390 Adventure की एक्स-शोरूम कीमत 3.68 लाख है। इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स का है। अब यह अपडेट होने वाली है। इसमें वहीं इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलने वाले हैं, जो टॉप-स्पेक मॉडल में मिलते हैं।

    नए मॉडल के फीचर्स

    अभी तक KTM 390 Adventure X में ऑफ-रोड मोड और ऑफ-रोड ABS जैसे बेसिक फीचर्स के साथ पेश किया जाता था, लेकिन अपडेटेड मॉडल में काफी कुछ नया मिलने वाला है। इसमें बाइक को और ज्यादा कंट्रोल में रखने के लिए कॉर्नरिंग ABS, बाइक के पहिए फिसलने से बचाने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, लंबी राइड्स के लिए क्रूज कंट्रोल और Rain, Street और Off-road जैसे अलग-अलग मोड्स मिलेंगे। यह नए फीचर्स मिलकर बाइक की टूरिंग कैपेसिटी को बढ़ां देंगे और राइडर को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा।

    पहले जैसा ही मिलेगा इंजन

    इसमें वही 399cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा,जो 45 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    इसमें पहले की तरह ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम, फ्रंट में 43mm WP Apex USD फोर्क (नॉन-अडजस्टेबल), रियर में प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक मिलेगा। साथ ही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिया जाएगा।

    कितनी होगी अपडेटेड मॉडल की कीमत?

    इन नए फीचर्स के साथ अपडेटेड KTM 390 Adventure X की कीमत में करीब 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद भी यह बाइक स्टैंडर्ड 390 Adventure की तुलना में करीब 60,000 रुपये सस्ती रहेगी।

    यह भी पढ़ें- 6 साल में ही भारत से इस बाइक का उठ गया बोरिया-बिस्तर, पिछले तीन महीनों बिका केवल एक यूनिट