Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 साल में ही भारत से इस बाइक का उठ गया बोरिया-बिस्तर, पिछले तीन महीनों बिका केवल एक यूनिट

    होंडा ने भारत में अपनी Honda CB300R नियो-रेट्रो रोडस्टर को बंद कर दिया है। पिछले 6 सालों से भारतीय बाजार में बिक रही इस बाइक की बिक्री लगातार कम हो रही थी। कम बिक्री और कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण होंडा ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda ने अपनी 300cc नियो-रेट्रो रोडस्टर, Honda CB300R को भारत में बंद कर दिया है। कंपनी इसकी पिछले 6 वर्षों से भारतीय बाजार बिक्री कर रही थी। अब इसे बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जब इसे आप इसके बारे में गूगल पर सर्च करते हैं, तो होंडा की वेबसाइट पर इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लिखकर आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिरकार Honda CB300R को भारत में बंद क्यों किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्री में लगातार गिरावट

    Honda CB300R के लॉन्च के बाद से ही इसकी बिक्री का आंकड़ा कुछ खास देखने के लिए नहीं मिला। SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों (मार्च से मई 2025) में Honda ने सिर्फ एक CB300R की बिक्री की है। भले ही गूगल पर इस बाइक के बारे में सर्च करने पर होंडा के पेज के सामने लिख कर आ रहा है कि इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है, फिर भी जब पेज ओपन करते हैं, तो कस्टमर केयर सर्विस अभी भी इसे बिक्री पर बता रही है। बाइक अभी भी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड दिखाई दे रही है।

    कीमत और प्रतिस्पर्धा में पिछड़ी CB300R

    हाल में CB300R Honda की आधिकारिक वेबसाइट पर 2.40 लाख रुपये में लिस्टेड है। इस कीमत पर यह बाइक थोड़ी पुरानी महसूस होती है, खासकर जब इसके प्रतिद्वंद्वी जैसे Triumph Speed 400 और Royal Enfield Guerrilla 450 काफी ज्यादा परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आती है।

    फरवरी 2019 में हुई थी लॉन्च

    Honda CB300R को भारत में फरवरी 2019 में 2.41 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था।  यह एक कॉम्पैक्ट बाइक थी जिसमें ऑल-LED लाइट्स और LCD स्क्रीन के साथ नियो-रेट्रो डिजाइन दिया गया था। इसमें 286cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया था, जो 31PS की पावर और 27.5Nm का टॉर्क जनरेट करता था। यह अपने सेगमेंट में सबसे पावपफुल 300cc मोटरसाइकिल नहीं थी, लेकिन अपने हल्के 146 किलोग्राम कर्ब वेट के कारण यह शानदार परफॉर्मेंस और हैंडलिंग देती थी।

    2022 में मिला था अपडेट

    Honda CB300R को जनवरी 2022 में BS6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था। तब इसे नई पेंट स्कीम और गोल्डन कलर के इनवर्टेड फोर्क भी दिया गया था। इन अपडेट्स के साथ ही कीमत भी 2.77 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। बाद में कंपनी ने 2023 में कीमत में 37,000 रुपये की भारी कटौती की थी। इसके बाद भी इसकी बिक्री में कुछ खास बढ़ोतरी देखने के लिए नहीं मिली, क्योंकि तब तक भारतीय बाजार में कई फीचर-रिच मोटरसाइकिल आ चुकी थी। 

    यह भी पढ़ें- 2025 TVS Apache RTR 160 2V पहले से ज्यादा हुई दमदार, डुअल-चैनल ABS के साथ भारत में लॉन्च