Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा ये सप्ताह? जानिए कौन-सी गाड़ियां हुईं लॉन्च

    पॉपुलर बाइक से लेकर किफायती कार तक। इस सप्ताह ऑटो सेक्टर में कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जिसका जिक्र हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं। आइये पढ़ते हैं इस हफ्ते क्या कुछ रहा खास (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 18 Feb 2023 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    जानिए कौन-कौन सी गाड़ियां इस हफ्ते हुईं लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यह सप्ताह ऑटो इंडस्ट्री के लिए खास रहा है। क्योंकि, इस सप्ताह में कुछ खास गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। इसका अलावा, एक फेमस ब्रांड ने अपनी पॉपुलर बाइक को भी नया अपडेट दिया है। आइये जानते हैं इस सप्ताह लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Audi Q3 sportback

    ऑडी (Audi) ने भारत में नई क्यू3 स्पोर्टबैक कूप एसयूवी ( Q3 Sportback Coupe SUV) को लॉन्च कर दिया है। यह अपने सेगमेंट की पहली कूपे एसयूवी है, जिसमें 220 किमी प्रति घंटे की जबरदस्त स्पीड के साथ एक स्पोर्ट कार के सारे गुण देखने को मिलते हैं।

    2. 2023 Yamaha FZ-X, R15 V4, MT-15 V2 launched

    दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय ऑटो बाजार में अपनी तीन शानदार बाइक्स के साथ धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाइक निर्माता ने अपनी तीन अपडेटेड बाइक्स R15 V4, MT 15 और FZ-X आज लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल्स 150cc सेगमेंट में आने वाले हैं और नए फीचर्स के तौर पर कई शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इन बाइक्स में किन फीचर्स को शामिल किया जा रहा है।

    3. Mercedes-Benz reopens bookings for G63 AMG and GLS 600 Maybach

    मर्सिडीज बेंज ने अपनी पावरफुल एसयूवी मायबैक जीएलएस 600 के साथ ही ऑफ रोडर एएमजी जी63 की बुकिंग फिर से शुरू करने का ऐलान हाल ही में किया था। इसके साथ ही अब AMG G63 पर वेटिंग पीरियड 16 महीने और Maybach GLS 600 पर वेटिंग पीरियड 10 महीनों तक का हो गया है।

    4. 2023 Hyundai Verna

    काफी लंबे समय से इंतजार की जा रही नए जनरेशन की हुंडई वरना (Nex Gen Hyundai Verna 2023) अगले महीने दस्तक देने वाली है। नई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। केवल पेट्रोल वर्जन में लाई जाने वाली ये सेडान कार का टीजर पहले ही जारी कर दिया गया था, जिसमें इसके फीचर्स की जानकारी मिलती है। वहीं, इसे बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी रखी गई है। कहा जा रहा है कि नई वरना को चार ट्रिम्स में लाया जा सकता है।

    5. Maruti Suzuki Ciaz launched with new features

    Maruti Suzuki Nexa ने भारत में Ciaz को एक नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया। टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर आधारित मारुति सुजुकी सियाज डुअल-टोन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.15 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 12.35 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो अपने आस-पास के नेक्सा शोरूम में जाकर 2023 सियाज को खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें

    पुरानी कार स्टार्ट होने में करती है दिक्कत, इन टिप्स को फॉलो करके रखें इनका खयाल

    Maruti Suzuki Jimny का लुक बना रहा है लोगों को दीवाना... हर दिन 700 से अधिक मिल रही बुकिंग