Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी कार स्टार्ट होने में करती है दिक्कत, इन टिप्स को फॉलो करके रखें ख्याल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 05:42 PM (IST)

    गाड़ी जैसी-जैसी पुरानी होती है वैसे-वैसे उसका इंजन भी पुराना होता चला जाता है जिसके चलते इंजन के इंटरनल कंपोनेंट में समस्या होने लगती हैं। इसलिए पुराने इंजन में सही तरीके का लुब्रिकेंट इस्तेमाल करना चाहिए। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इन टिप्स को फॉलो करके रखें इनका खयाल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास पुरानी गाड़ी है और स्टार्टिंग के समय उस में दिक्कत महसूस होती है तो आप इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिसे पुरानी गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिक को जानना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन की देखभाल करें

    गाड़ी जैसी-जैसी पुरानी होती है वैसे-वैसे उसका इंजन भी पुराना होता चला जाता है, जिसके चलते इंजन के इंटरनल कंपोनेंट में समस्या होने लगती हैं। इसलिए पुराने इंजन में सही तरीके का लुब्रिकेंट इस्तेमाल करना चाहिए, पुरानी गाड़ियों में समय दर समय लुब्रिकेंट कराते रहना चाहिए।

    फिल्टर

    पुरानी गाड़ी इसलिए भी कभी-कभी स्टार्ट होने में दिक्कत करती है, क्योंकि फिल्टर पुराना होने के चलते गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाती है। इसलिए अगर आपके पास में पुरानी गाड़ी है तो प्रत्येक 15 से 20 हजार किलोमीटर तक चलने पर चेंज करवा दें।

    इलेक्ट्रिक पार्ट में आ जाती है खराबी

    गाड़ी पुरानी होने के नाते उसके इलेक्ट्रिक पार्ट में भी समस्या होने लगती है। क्योंकि, उसमें तार लगे होते हैं और लंबे समय होने के चलते तार में भी कहीं ना कहीं कमजोर होने लगते है। इसलिए इन पर निगरानी रखना जरूरी है।

    टायर का पुराना होना

    टायर का पुराना होने और गाड़ी स्टॉर्ट होने से कोई नाता नहीं है। लेकिन, पुराने टायर होने और एयर प्रेशर कम रहने से गाड़ी के माइलेज पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिए, टायर खराब होने की स्थिति में उस जबरदस्ती नहीं चलाना चाहिए। इससे इंजन पर भी अर पड़ता है।

    यह भी पढ़ें

    नदी, पहाड़ों और स्नो पर हमसफर की तरह साथ निभाती है Grand Vitara, सबसे पॉवरफुल ये वैरिएंट

    Maruti Suzuki Jimny का लुक बना रहा है लोगों को दीवाना... हर दिन 700 से अधिक मिल रही बुकिंग