Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालान भरने में जाएगी महीने की पूरी कमाई, जानें किस गलती पर कितना होगा जुर्माना?

    Motor Vehicle Amendment बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल में कई सख्त कदम उठाए गए हैं जहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पहले के मुकाबले 30% तक ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 26 Jul 2019 07:16 AM (IST)
    चालान भरने में जाएगी महीने की पूरी कमाई, जानें किस गलती पर कितना होगा जुर्माना?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Motor Vehicle Amendment बिल लोकसभा में पास हो गया है। इस बिल में कई सख्त कदम उठाए गए हैं। यानी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पहले के मुकाबले अब 30 गुना तक ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा कई मामलों में वाहन मालिक को जेल तक हो सकती है। हालांकि, यह बिल अभी केवल लोकसभा(Lok Sabha) में पास हुआ है और इसे राज्यसभा(Rajya Sabha) में भी पास होना बाकी है। ऐसे में अगर यह बिल राज्यसभा में भी पास हो गया तो ट्रैफिक के कई नियमों में भारी बदलाव आएंगे। तो जानते हैं PM Narendra Modi सरकार और नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के इस बिल से कैसे बदल जाएगा भारत का ट्रैफिक कल्चर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. धारा (177)- सामान्य चालान

    सिंपल चालान पर पहले 100 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 500 हो जाएगा।

    2. धारा 177(A) - सड़क के नियमों को तोड़ना

    पहले 100 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 500 हो जाएगा।

    3. धारा 178 – बिना टिकट की यात्रा

    पहले 200 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 500 हो जाएगा।

    4. धारा (179) – अथॉरिटी के आदेशों को न मानना

    पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 2000 हो जाएगा।

    5. धारा (180) – बिना लाइसेंस के अनाधिकृत वाहन को चलाना

    पहले 1000 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 5000 हो जाएगा।

    6. धारा (181) – बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना

    पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 5000 हो जाएगा।

    7. धारा (182) – बिना योग्यता के गाड़ी चलाना

    पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 10000 हो जाएगा।

    8. धारा (182B) – ओवरसाइज वाहन को चलाना

    यह नया नियम है, जो इस बिल में शामिल किया गया है। इसके लिए आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

    9. धारा (183)– स्पीड लिमिट को पार करने पर

    पहले 400 रुपये का जुर्माना लगता था जो 2000 रुपये तक जाएगा।

    10. धारा (184)– खतरनाक ड्राइविंग पेनाल्टी

    पहले 1000 रुपये का जुर्माना लगता था जो 5000 रुपये तक जाएगा।

    11. धारा (185)– शराब पीकर गाड़ी चलाने पर

    पहले 2000 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 10000 हो जाएगा।

    12. धारा (189)– रेसिंग करने पर

    पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 5000 हो जाएगा।

    13. धारा (192-A)– बिना परमिट गाड़ी चलाने पर

    पहले 5000 रुपये तक का जुर्माना लगता था जो बढ़ कर 10000 रुपये तक हो जाएगा।

    14. धारा (193)– लाइसेंसिंग कंडीशन के उल्लंघन पर

    यह नया नियम है, जो इस बिल में शामिल किया गया है। इसके लिए आपको 25000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

    15. धारा (194)– ओवरलोडिंग पर

    पहले 2000 रुपये और प्रति टन 1,000 रुपये अतिरिक्त देना पड़ता था, लेकिन अब 20,000 रुपये और प्रति टन 2,000 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा।

    16. धारा (194A)– सवारी (पैसेंजर) की ओवरलोडिंग पर

    यह नया नियम है, जो इस बिल में शामिल किया गया है। इसके लिए आपको 1000 रुपये प्रति सवारी जुर्माना देना होगा।

    17. धारा (194B)– बिना सीट बेल्ट पर

    पहले 100 रुपये का जुर्माना था जो बढ़ कर 1000 रुपये हो जाएगा।

    18. धारा (194C)– दो-पहिया वाहन पर ओवरलोडिंग

    पहले 100 रुपये का जुर्माना था जो बढ़ कर 2000 रुपये हो जाएगा।

    19. धारा (194E)– इमरजेंसी वाहनों को जगह नहीं देना (एंबुलेंस जैसे वाहन)

    यह नया नियम है, जो इस बिल में शामिल किया गया है। इसके लिए आपको 10000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

    20. धारा (196)– बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग

    पहले 1000 रुपये का जुर्माना था जो बढ़ कर 2000 रुपये हो जाएगा।

    ट्रैफिक तोड़ने पर 30 गुना तक ज्यादा कटेगा चालान, इन गलतियों पर होगी जेल