Kinetic Green 28 July को लाएगी करेगी नया Electric Scooter, सोशल मीडिया पर जारी हुआ नया टीजर
Electric scooter launch देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लगातार मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए उत्पादों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता Kinetic Green की ओर से भी 28 जुलाई को नया स्कूटर लाया जाएगा। इसके पहले निर्माता की ओर से टीजर जारी किया गया है। इसमें क्या जानकारी दी गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए देश और दुनिया के कई वाहन निर्माता नए उत्पादों को पेश और लॉन्च कर रहे हैं। Kinetic Green की ओर से जल्द ही नए स्कूटर को लाया जाएगा। जिसके पहले टीजर जारी किया गया है। इसमें क्या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kinetic Green की ओर से भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई 2025 को औपचारिक तौर पर इस स्कूटर को बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर
निर्माता की ओर से नए स्कूटर को लाने से पहले इसके टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया है। निर्माता की ओर से स्कूटर के दो टीजर जारी किए गए हैं। जिसमें स्कूटर की थोड़ी सी जानकारी मिल रही है। पहले टीजर में इसके बटन की झलक दिखाई गई है। जिस पर Are You Ready लिखा हुआ है। इसमें से एक बटन लाल रंंग में है। वहीं दूसरे टीजर में स्कूटर में K आकार की एलईडी लाइट्स को दिखाया गया है। दोनों में ही Coming Soon लिखा गया है।
रेट्रो लुक में आएगा स्कूटर
निर्माता की ओर से अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में रेट्रो लुक के साथ लाया जाएगा। इस स्कूटर को पहले भी इंजन के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन कई साल पहले इसे बंद कर दिया गया था।
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
उम्मीद है कि काइनेटिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हब माउंटिड मोटर, डिस्क ब्रेक, 30 लीटर के आसपास बूट स्पेस, फ्रंट में भी सामान रखने की जगह को दिया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
निर्माता की ओर से अभी स्कूटर की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लॉन्च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि काइनेटिक ग्रीन के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 हजार रुपये से एक लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।