Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros की प्राइस से 1 फरवरी को उठेगा पर्दा, पहले जान लिजिए किन फीचर्स से है लैस

    Kia Syros Price Reveal किआ सिरोस की कीमतों का खुलासा 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। यह सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट बिल्कुल नई गाड़ी है। इसमें इतने बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसकी वजह से यह अपने सेगमेंट में कई मॉडल को पीछे छोड़ देती है। इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Kia Syros किन एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Syros की कीमत की घोषणा 1 फरवरी 2025 को होगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Syros को 19 दिसंबर 2024 को पेश किया गया था। इस दौरान की इसकी कीमत को छोड़कर सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया गया था। कोरियाई ऑटोमेकर किआ की यह सब-4 मीटर सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट एक नई गाड़ी है। इसमें इतने बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट में कई मॉडलों को पीछे छोड़ देती है। Kia Syros की कीमतों (Kia Syros price) का खुलासा 1 फरवरी 2025 को किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Kia Syros को किन फीचर्स से लैस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैरिएंट और कलर ऑप्शन

    Kia Syros को 6 वेरिएंट में पेश किया गया है, जो HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+, और HTX+ (O) है। इसे आठ कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो ग्लेशियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक, इंपीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव और फ्रॉस्ट ब्लू है। वहीं, इसे मिंट ग्रीन एक्सेंट के साथ क्लाउड ब्लू/ग्रे थीम और मैट ऑरेंज एक्सेंट के साथ ब्लैक/ग्रे के साथ इंटीरियर थीम दिया गया है।

    Kia Syros के फीचर्स

    • इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 5 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट, फोर-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट, 64-रंग एम्बिएंट मूड लाइटिंग, 8-स्पीकर हरमन/कार्डन साउंड सिस्टम, सनशेड और सभी खिड़कियों के लिए ऑटो अप/डाउन कार्यक्षमता जैसे फीचर्स (Kia Syros features) दिए गए हैं।
    • Kia Syros के फ्रंट एंड में EV की तरह ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड LED DRLs, LED हेडलाइट्स और रीस्टाइल्ड बम्पर दिए गए हैं और साइड प्रोफाइल में फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 17-इंच एलॉय व्हील को शामिल किया गया है।

    Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स

    किआ इंडिया अपनी गाड़ियों में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। कुछ ऐसा ही Kia Syros में भी देखने के लिए मिला है। इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 360-डिग्री कैमरा, डुअल डैशकैम सेटअप, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और लेवल-2 ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    Kia Syros का इंजन

    किआ सिरोस को दो इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है, जो 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल है। इसका पेट्रोल इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका डीजल इंजन 114 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros First Drive Review: कैसी है किआ की नई सब फोर मीटर एसयूवी किआ सिरोस, शोरूम जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर