Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros को खरीदना हो गया महंगा, जानें किस वेरिएंट की कीमत में हुई कितनी बढ़ोतरी

    Updated: Fri, 09 May 2025 04:00 PM (IST)

    Kia Syros price hike साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia Syros की कीमतों को बढ़ा दिया है। किआ की ओर से कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट की कीमत में क्‍या बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Syros की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kia Syros की कीमतों को बढ़ा (Kia Syros price increase) दिया है। किआ की ओर से कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट के दाम में क्‍या बदलाव किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हुआ Kia Syros को खरीदना

    किआ मोटर्स की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kia Syros को खरीदना अब महंगा हो गया है। निर्माता की ओर से इसकी कीमतों में 50 हजार रुपये तक बढ़ाए हैं। सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट में ही की गई है।

    बेस वेरिएंट की कीमत

    Kia Syros के बेस वेरिएंट के तौर पर HTK को ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट को अभी तक 8.99 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा था। लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये हो गई है।

    सेकेंड बेस वेरिएंट की कीमत

    सिरोस एसयूवी के सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर HTK (O) को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये थी। लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये हो गई है। इसकी कीमत में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    HTK Plus भी हुआ महंगा

    निर्माता की ओर से एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ HTK Plus को भी ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में भी 30 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। बढ़ोतरी से पहले इसे 11.49 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा था। लेकिन अब इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये हो गई है। एक लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा इसके HTK Plus Turbo DCT को भी महंगा कर दिया गया है। इसकी कीमत में भी 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब इसे 13.09 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

    डीजल वेरिएंट्स की कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

    किआ सिरोस को टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्‍प के साथ ही डीजल मैनुअल इंजन के साथ भी ऑफर किया जाता है। इस इंजन के साथ एसयूवी के HTK (O) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में 30 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये की जगह 11.29 लाख रुपये हो गई है।

    HTK Plus डीजल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत में भी 30 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद यह 12.79 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। 

    इन वेरिएंट्स की नहीं बढ़ी कीमत

    निर्माता की ओर से कई वेरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इनमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल का HTX, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला HTX Plus और HTX Plus (O), डीजल मैनुअल का HTX और डीजल ऑटोमैटिक के दोनों वेरिएंट शामिल हैं।