Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Sonet का नया GTX वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 09:29 AM (IST)

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही में सबसे सस्‍ती एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Sonet का नया GTX वेरिएंट लॉन्‍च किया है। इस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia की ओर से Sonet SUV का नया GTX वेरिएंट भारत में लॉन्‍च किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Kia की ओर से Compact SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Sonet का नया GTX वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से पेश किए गए नए वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ नया वेरिएंट

    किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्‍ती एसयूवी Sonet का GTX वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च किए गए नए वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने जुलाई की शुरूआत में नए वेरिएंट को लॉन्‍च किया है, इससे पहले अप्रैल महीने में भी एसयूवी के HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स को भी लॉन्‍च किया जा चुका है। 

    कैसे हैं फीचर्स

    Kia Sonet GTX वेरिएंट में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह एयरबैग, फोर वे इलेक्ट्रिकली पावर्ड ड्राइवर सीट, 16 इंच क्रिस्‍टल कट अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- आठ लाख से सस्‍ती एसयूवी Sonet की बदौलत Kia ने की 21300 यूनिट्स की बिक्री, जानें June 2024 में कितनी हुई बढ़ोतरी

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी की ओर से इस वेरिएंट में 1.0 लीटर जीडीआई स्‍मार्ट स्‍ट्रीम 7डीसीटी और 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी 6एटी इंजन का विकल्‍प मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस वेरिएंट को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही ऑफर किया है, इसमें किआ की ओर से मैनुअल ट्रांसमिशन को नहीं दिया गया है।

    कितनी है सुरक्षित

    सोनेट जीटीएक्‍स वेरिएंट में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें एबीएस, ईबीडी, ईएसएस,बीएएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, ऑल सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, Level-1 ADAS, एफसीडब्‍ल्‍यू, एलवीडीए जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से Sonet GTX वेरिएंट को HTX+ और GTX+ के बीच में पोजिशन किया गया है। सोनेट GTX वेरिएंट को 13.71 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

    यह भी पढ़ें- मारुति से लेकर BMW तक कर रहीं इन पांच Sedan Cars को लाने की तैयारी, जानें कब होंगी लॉन्‍च