Kia Sonet: किआ की नई कार 24.1kmpl माइलेज के साथ Hyundai Venue को देगी कड़ी टक्कर, जानें दोनों गाड़ियों के माइलेज आंकड़े
Kia Sonet के डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन का विकल्प दिया जाएगा। डीजल इंजन के मैन्युअल वर्जन पर Sonet 24. kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sonet: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet को लॉन्च करने जा रही है। जिसे हाल ही में पेश किया गया है। फिलहाल इस कार के लुक्स पर से तो किआ ने पर्दा उठा दिया है। लेकिन इसके फीचर्स और माइलेज को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। कि सोनेट की माइलेज डिटेल लीक हो गई हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं:
पेट्रोल मॉडल पर क्या होगा माइलेज: Kia Sonet का पेट्रोल मॉडल 1.2 लीटर वैरिएंट जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, ARAI का दावा है कि यह 18.4 kmpl का माइलेज प्रदान करेगा। वहीं यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में महज 13.3 सेकंड का समय लेगी। बता दें, इसी इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के साथ हुंडई वेन्यू 17.52 kmpl का माइलेज देती है। इस इंजन के अलावा सोनेट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। जो iMT के साथ 7 DCT के साथ पेश किया जाएगा। सोनेट का IMT वर्जन 18.2 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही DCT गियरबॉक्स पर सोनेट 18.3 kmpl का माइलेज देगी। जानकारी के लिए बता दें, हुंडई वेन्यू DCT का माइलेज 18.15 kmpl है।
डीजल वर्जन पर देगी 24.1 kmpl का माइलेज: सोनेट के डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन का विकल्प दिया जाएगा। जो 6 एमटी के साथ-साथ 6 एएमटी से लैस होगा। डीजल इंजन के मैन्युअल वर्जन पर Sonet 24.1 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही यह एएमटी वर्जन पर 19.0 kmpl का माइलेज देगी। बता दें, Hyundai Venue डीजल के मैनुअल मॉडल का माइलेज 23.4 kmpl का है। वहीं वेन्यू पर अभी डीजल ऑटोमैटिक ऑफर नहीं किया जाता है।
हुंडई वेन्यू से ज्यादा होगा माइलेज: कुल मिलाकर देखा जाए तो किआ सोनेट का माइलेज हुंडई वेन्यू से ज्यादा होगा। वहीं इस कार को 7 लाख रुपये की कीमत में जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले ही Sonet 6,500 बुकिंग हासिल कर चुकी है। अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो 25,000 रुपये की कीमत में इसे बुक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।