Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Hyundai Creta से ज्यादा माइलेज देगी Kia Seltos?

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 09:20 AM (IST)

    Kia Seltos का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.4 kmpl का माइलेज देगा और CVT विकल्प के साथ 16.3 kmpl का माइलेज देगा

    क्या Hyundai Creta से ज्यादा माइलेज देगी Kia Seltos?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Seltos को लॉन्च होने में अब करीब 1 महीना ही बचा है और इस एसयूवी के बारे में खरीदारों के बीच काफी चहलपहल शुरू हो चुकी है। साउथ कोरिया की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी का पहला प्रोडक्ट भारत के लिए नए डिजाइन और सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स का एक नया मुकाम हासिल करेगा। Seltos तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध होगा और तीनों ही इंजन मैनुअल और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे। सभी मोटर काफी ईंधन-कुशल होंगे और उनके माइलेज के आंकड़े Hyundai Creta के बराबर माने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक Kia Seltos का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.4 kmpl का माइलेज देगा और CVT विकल्प के साथ 16.3 kmpl का माइलेज देगा। दूसरी ओर, Kia Seltos का 1.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.8 kmpl का माइलेज देगा और ऑटोमैटिक यूनिट 17.8 kmpl का माइलेज देगा।

     Kia Seltos  माइलेज
     1.5L Petrol MT  16.4 km/l
     1.5L Petrol CVT  16.3 km/l
     1.5L Diesel MT  20.8 km/l
     1.5L Diesel AT  17.8 km/l
     1.4L Turbo MT  16.1 km/l
     1.4L Turbo DCT  16.2 km/l

    ऐसे में अगर Hyundai Creta के पेट्रोल इंजन से तुलना करें तो Creta मैनुअल और ऑटोमैटिक पेट्रोल 15.29 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, दूसरी ओर Hyundai Creta का डीजल वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.5 kmpl और ऑटोमैटिक में 17.6 kmpl का माइलेज देती है। इस माइलेज में बहुत बड़ा अंतर नहीं है, Kia Seltos कम से कम कागज पर Creta की तुलना में अधिक ईंधन कुशल है।

    Kia Seltos का 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प मैनुअल में 16.1 kmpl और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिक के साथ 16.2 kmpl का माइलेज देती है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है।

    माना जा रहा है Kia Seltos की कीमत Hyundai Creta के मुकाबले 1 से 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इसमें BS6 इंजन भी मिलता है। टॉप-स्पेक Seltos में कई फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, लैदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट के साथ Apple CarPlay और Android Auto, एयर प्योरिफायर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और वाइपर्स, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग दी जाएंगी।

    यह भी पढ़ें:

    खरीदने चाहते हैं इलेक्ट्रिक कार? जानें आप कितने बचा सकते हैं पैसे

    अपनी कार लेने के लिए डाउन पेमेंट की जरूरत नहीं, इस स्कीम से उठा सकते हैं फायदा