Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos facelift 2022: किआ ने शुरू की नए सेल्टोस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग, जानें क्या कुछ नजर आया पहली झलक में

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 07:39 AM (IST)

    किआ सेल्टोस को पहले के तरह ही पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। वहीं लॉन्च होने के बाद यह Hyundai Creta Skoda Kushaq और MG Hector जैसे SUVs को टक्कर देगी।

    Hero Image
    kia Seltos के नए मॉडल की टेस्टिंग हुई शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Kia ने अपनी लोकप्रिय कार Seltos के नए फेसलिफ्टेड मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे टॉप स्पेक मॉडल और बेस स्पेक मॉडल के साथ पहली बार स्थानीय स्तर पर टेस्टिंग करते देखा गया है। वहीं, हाल के दिनों में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि OEM सेगमेंट में किआ सेल्टोस मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार है। इसने मई, 2022 में 5,953 लाख रुपये की बिक्री हासिल की थी, जो पिछले साल मई में 4,277 यूनिट्स थी। इस तरह सेल्टोस की बिक्री में 39 प्रतिशत की बढ़त हुई। साथ ही यह किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक

    किआ सेल्टोस का नया फेसलिफ्ट मॉडल टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कैमोफ्लेज से धका हुआ था, जिससे इसके बाहरी लुक और डिजाइन के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, इसके रिफ्रेश्ड टेल लाइट्स के एक सेट को साफ देखा जा सकता था। इसके अलावा, पिछले स्पाई शॉट्स से पता चला है कि मॉडल में एक नया ग्रिल, हेडलैंप और डीआरएल सेटअप के लिए ट्वीक इंटर्नल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नई LED टेल लाइट और नए अलॉय व्हील्स का एक सेट मिल सकता है। गौर करने वाली बात है कि टेस्टिंग के दौरान दो मॉडल को देखा गया था, जिसमें एक अलॉय व्हील्स के साथ नजर आती है जबकि दूसरा मॉडल स्टील के पहियों के साथ नजर आता है।

    इंजन

    रिपोर्ट्स की मानें तो किआ सेल्टोस को पहले की तरह ही पावरट्रेन दिया जा सकता है। पहला इसमें 1.5 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 113.4hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। हालांकि, इस मॉडल को 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलने की कम उम्मीद है।

    कीमत

    नया मॉडल किस कीमत पर आएगा इसके बारे में जानकारी आना फिलहाल अभी बाकी है। वहीं, मौजूदा बेस मॉडल की शुरूआती कीमत लगभग 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। भारत में किआ सेल्टोस का मुकाबला से होता है।