Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च में KIA ने 21,501 यूनिट्स की सेल की, कंपनी को हुआ 5 प्रतिशत का घाटा

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 05:18 PM (IST)

    मार्च के महीने की सेल्स रिपोर्ट किआ ने जारी कर दी है। इसकी ब्रिकी 5 प्रतिशत घटकर 21501 यूनिट्स की रह गई। अगर आप किआ की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी की है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    मार्च में KIA ने 21,501 यूनिट्स की सेल की, कंपनी को हुआ 5 प्रतिशत का घाटा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ ने मार्च के महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। मार्च 2022 में कंपनी ने 22,622 यूनिट्स की सेल की थी वहीं इसकी ब्रिकी 5 प्रतिशत घटकर 21,501 यूनिट्स की रह गई। कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को 8,677 यूनिट सोनेट, 6,554 यूनिट सेल्टोस और 6,102 यूनिट कैरन की डिस्पैच की। वहीं 2022-23 के वित्तीय वर्ष के लिए, वाहन निर्माता ने 2,69,229 यूनिट्स की सेल की, जो 2021-22 में 1,86,787 यूनिट्स की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अगर आप किआ की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, कंपनी ने हाल के दिनो में अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी में किआ सेल्टोस, सोनेट एयर कैरेंस कार को शामिल किया गया है। वहीं आरडीई-अनुरूप इंजनों की शुरुआत के कारण भारत में सभी किआ कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

    Kia Seltos

    किआ सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट के लिए 40 हजार रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये कीमत बढ़ा दी गई है। आपको बता दें, किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है। यह कार 1.5-लीटर डीजल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है।

    Kia Sonet

    इस कार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए कीमत में 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल वेरिएंट के लिए कंपनी को आपको 45,000 अधिक खर्च करने होंगे।  किआ सोनेट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम को जोड़ा गया है।

    Kia Carens

    ये एक एमपीवी है। इस कार की कीमत में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत में 45 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। किआ कैरेन्स की एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपए के बीच है।