Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia ने Seltos SUV की 4,358 यूनिट बुलाई वापस, इंजन से जुड़े इस पुर्जे में आई दिक्कत

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    क्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा कि कंपनी 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच निर्मित आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस बुला रही है। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में एक संभावित त्रुटि के कारण रिकॉल को प्रेरित किया गया है जो निर्दिष्ट ट्रांसमिशन संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।

    Hero Image
    Kia ने Seltos SUV की 4,358 यूनिट वापस बुलाई हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India ने शुक्रवार को कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर को बदलने के लिए अपनी मिड साइज एसयूवी Seltos के पेट्रोल वर्जन की 4358 यूनिट्स को वापस बुलाया है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos में आई ये दिक्कत

    दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा कि कंपनी 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच निर्मित आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस बुला रही है। इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में एक संभावित त्रुटि के कारण रिकॉल को प्रेरित किया गया है, जो निर्दिष्ट ट्रांसमिशन संस्करण में इलेक्ट्रॉनिक तेल पंप के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Royal Enfield Shotgun 650 यूरोप में लॉन्च, जानिए क्यों है भारत से दोगुनी कीमत

    Kia ने MoRTH को दी जानकारी

    कंपनी ने कहा कि उसने स्वैच्छिक रिकॉल पहल के बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को सूचित कर दिया है। बयान में कहा गया है कि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी सीमलेस ओनर एक्सपीरियंस लिए प्रभावित इकाइयों में ऑयल पंप कंट्रोलर को सक्रिय रूप से बदल रही है।

    यह भी पढ़ें- Toyota Land Cruiser LC300 में आई ये दिक्कत, भारतीय बाजार में कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ियां; अब फ्री में बनाकर देगी