Move to Jagran APP

Toyota Land Cruiser LC300 में आई ये दिक्कत, भारतीय बाजार में कंपनी ने वापस बुलाई गाड़ियां; अब फ्री में बनाकर देगी

Toyota ने खुलासा किया है कि लैंड क्रूजर की वापस मंगाई गई पर प्रभावित हिस्से से संबंधित कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसके प्रतिनिधि रिकॉल अभियान के तहत व्यक्तिगत रुप से ग्राहकों से संपर्क करेंगे। वैकल्पिक रूप से ग्राहक किसी भी चिंता के समाधान के लिए अपने निकटतम टोयोटा डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 23 Feb 2024 01:29 PM (IST)Updated: Fri, 23 Feb 2024 01:29 PM (IST)
Toyota Land Cruiser LC300 को इंडियन मार्केट में रिकॉल किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा इंडिया ने देश में लैंड क्रूजर एलसी300 लग्जरी एसयूवी वापस बुलाई हैं। टोयोटा ने एक बयान में कहा कि Land Cruiser LC300 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ईसीयू को अपडेट करने के लिए 269 यूनिट को रिकॉल किया गया है।

loksabha election banner

कंपनी ने कहा है कि ये रिकॉल उन मॉडलों के लिए है, जिनका निर्माण 12 फरवरी, 2021 और 1 फरवरी, 2023 के बीच किया गया था। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

 Land Cruiser LC300 में आई ये दिक्कत 

रिकॉल में अनिवार्य रूप से यूजर्स को लक्जरी एसयूवी पर 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को रीप्रोग्राम करने के लिए अपने टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को सर्विस स्टेशनों पर वापस लाना होगा। LC300 ब्रांड की फ्लैगशिप पेशकश है और 2021 में बिक्री पर गई थी। हालांकि, इसे 2022 के अंत तक देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें- 6 Airbags के साथ आती हैं ये जबरदस्त SUVs, लगभग 10 लाख से भी कम है कीमत

टोयोटा ने आगे खुलासा किया है कि लैंड क्रूजर की वापस मंगाई गई पर प्रभावित हिस्से से संबंधित कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसके प्रतिनिधि रिकॉल अभियान के तहत व्यक्तिगत ग्राहकों से संपर्क करेंगे। वैकल्पिक रूप से, ग्राहक किसी भी चिंता के समाधान के लिए अपने निकटतम टोयोटा डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 ऑटोमेकर की फ्लैगशिप एसयूवी है। डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 5 मीटर है। वहीं, इस एसयूवी को पावर देने के लिए 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 305 बीएचपी और 700 एनएम पीक टॉर्क प्रदान करता है।

इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों पर पावर भेजता है। एसयूवी में 6 ड्राइविंग मोड, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग, 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बहुत कुछ मिलता है।

प्राइस और कंपटीटर 

नई टोयोटा लैंड क्रूजर के लिए वैश्विक स्तर पर लंबी प्रतीक्षा अवधि जारी है और एसयूवी की कीमत 2.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ये लग्जरी एसयूवी भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में आती है। इंडियन मार्केट में ये बीएमडब्ल्यू एक्स7, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट और रेंज रोवर को टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें- Land Rover के चाहने वालों के लिए अच्‍छी खबर, लाखों रुपये कम हो गई इस प्रीमियम कार की कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.