Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस मोटर शो में पेश होने से पहले किया ProCeed हुई टीज

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 03:23 PM (IST)

    साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी का दावा है कि किया प्रोसीड का प्रोडक्शन वर्जन उस कॉन्सेप्ट मॉडल के समान है जिसे फ्रैंकफर्ट मोटर में पेश किया गया था

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। किया मोटर्स ने अपनी नई किया प्रोसीड (ProCeed) का टीजर जारी कर दिया है। सबसे पहले इस कॉन्सेप्ट को 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर में पेश किया गया था। नई किया प्रोसीड तीसरा मॉडल है जो सीड परिवार में शामिल हुआ है। इस बार कार कंपनी 5-डोर शूटिंग ब्रेक बॉडी स्टाइल से साथ गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। किया प्रोसीड को कंपनी पेरिस मोटर शो 2018 में 2 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी का दावा है कि किया प्रोसीड का प्रोडक्शन वर्जन उस कॉन्सेप्ट मॉडल के समान है जिसे फ्रैंकफर्ट मोटर में पेश किया गया था। इस बार हमें कार के रियर की हल्की झलक दिखाई पड़ी है। कार का कॉन्सेप्ट मॉडल और प्रोडक्शन कार की स्टाइलिंग समान नहीं हो सकेंगी।

    कार में बड़ी हैडलाइट, बूट पर नई LED स्ट्रिप दी जाएंगी जो एंड-टू-एंड LED टेललैंप का इंप्रेशन बनाती हैं। इसके अलावा कार में रूफ-माउंटेड स्पॉयलर, अतिरिक्त ब्रेक लाइट, कुल लाइटिंग पैटर्न दिए जाएंगे। इसके अलावा रूफ पर शार्क-फिन एंटेना और रियर विंडशिल्ड वाइपर भी देखा जा सकता है। वहीं, ठीक नीचे टेलगेट के बीच में "ProCeed" की किया ने ब्रांडिंग की हुई है। कार का कॉन्सेप्ट बीस्पोक 'लावा रेड' पेंटवर्क के साथ आता है। इसमें ब्लैक कलर की मल्टीपर हैंड-एप्लाइड लेयर्स, क्रोम-इफेक्ट सिल्वर और रेड-टिंटेड लैक्वर दिए गए हैं। प्रोडक्शन मॉडल में भी समान ट्रीटमेंट की उम्मीद है।

    फ्रैंकफर्ट में किया के डिजाइन सेंटर ने इसे डिजाइन किया है। इसके अलावा कार कंपनी ने ProCeed शूटिंग ब्रेक को डेवेलप किया है। इसके अलावा कार को फिलहाल यूरोपियन बाजार के लिए बनाया गया है।

    comedy show banner