Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia लेकर आया जबरदस्त फेस्टिव ऑफर, ₹2.25 लाख तक की दी जा रही छूट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    किया इंडिया फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी प्री-जीएसटी बचत और फेस्टिव बेनिफिट्स के साथ 2.25 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। यह ऑफर Seltos Carens Clavis और Carens जैसे मॉडल्स पर उपलब्ध है और 22 सितंबर 2025 तक मान्य है। किया इंडिया का लक्ष्य इस सीजन को ग्राहकों के लिए और भी खास बनाना है।

    Hero Image
    Kia की प्री-GST और फेस्टिव ऑफर्स में ₹2.25 लाख तक की बचत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। किया इंडिया (Kia India) ने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीज़न को और भी खास बनाने के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी ने सीमित समय के प्रमोशनल ऑफर का ऐलान किया है, जिसमें ग्राहक प्री-GST बचत और फेस्टिव ऑफर्स मिलाकर ₹2.25 लाख तक का फायदा उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा फायदा?

    • Pre-GST सेविंग्स: ₹58,000 तक
    • Festive Benefits: ₹1.67 लाख तक
    • कुल अधिकतम फायदा: ₹2.25 लाख तक

    किन गाड़ियों पर है ऑफर?

    क्षेत्र / राज्य Seltos Carens Clavis Carens
    उत्तर ₹ 1,75,000 तक ₹ 1,45,500 तक ₹ 1,26,500 तक
    पूर्व ₹ 1,75,000 तक ₹ 1,45,000 तक ₹ 1,20,000 तक
    पश्चिम ₹ 1,75,000 तक ₹ 1,45,500 तक ₹ 1,26,500 तक
    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ₹ 2,00,000 तक ₹ 1,33,350 तक ₹ 1,20,500 तक
    केरल ₹ 2,25,000 तक ₹ 1,25,650 तक ₹ 1,20,500 तक
    तमिलनाडु ₹ 2,00,000 तक ₹ 1,55,650 तक ₹ 1,30,500 तक
    कर्नाटक ₹ 2,10,000 तक ₹ 88,650 तक ₹ 1,10,500 तक

    ग्राहक किया के पॉपुलर मॉडल्स जैसे Kia Seltos, Carens Clavis और Carens पर यह शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    कंपनी का बयान

    इस मौके पर Joonsu Cho, CSO, Kia India ने कहा कि फेस्टिवल खुशी, साथ और नई शुरुआत का प्रतीक होते हैं। किया में हम इस सीजन को ग्राहकों के लिए और खास बनाना चाहते हैं। प्री-GST सेविंग्स और एक्सक्लूसिव फेस्टिव बेनिफिट्स के साथ अब ग्राहक अपने पसंदीदा किया मॉडल को घर ले जा सकते हैं, वो भी बेहतरीन वैल्यू पर। किया कार चलाना सिर्फ ड्राइव करना नहीं है, बल्कि आराम, स्टाइल और खुशियों से भरी लाइफ का हिस्सा बनना है।

    ऑफर की अवधि और लागू क्षेत्र

    यह ऑफर 22 सितंबर 2025 तक मान्य है और भारत के कई राज्यों/रीजन में लागू होगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि कुल बचत क्षेत्र के हिसाब से बदल सकती है।