Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 New vs Old: भारत में लॉन्च हुई नई EV6, पुरानी से कितनी दिखती है अलग

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में नई Kia EV6 लॉन्च हो गई है। इसे कंपनी ने भारत में एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये में लॉन्च किया है। इसके डिजाइन से लेकर इंटीरियर और बैटरी पैक में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही नई EV6 में कई बदलाव देखने के लिए मिले हैं। आइए जानते है कि पुरानी EV6  के मुकाबले नई EV6 में कितना बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    Kia EV6: नया और पुराना मॉडल में क्या फर्क आया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमेकर Kia ने भारत में 2022 में अपनी EV6 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था। भारत में इसे 67.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। अब कंपनी ने इसे मिड-साइकिल अपडेट दिया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स और एक बड़ा बैटरी पैक दी जा रही है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको Kia EV6 के नए मॉडल और पुराने मॉडल में कितना अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं। आइए इनके अंतर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फ्रंट डिजाइन

    नए Kia EV6 में आक्रामक हेडलाइट्स दी गई है, जो त्रिकोणीय LED DRLs से घिरे हुए हैं। वहीं, इसके पुराने EV6 में लंबवत स्टैक्ड LED हेडलाइट्स और पिक्सल जैसे LED DRLs दिए गए थें। दोनों ही मॉडल में एक लंबा क्लोज ग्रिल दिया गया है, लेकिन दोनों के ही बम्पर पर एयर इनलेट चैनल्स में अलग-अलग इनसर्ट्स दिए गए हैं।

    2. साइड प्रोफाइल

    नई Kia EV6 के पहियों की साइज पुराने मॉडल के समान ही दिए गए हैं, जो 19 इंच है। हालांकि, नए मॉडल के पहियों की डिजाइन को बदला गया है। दोनों फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप्स और ब्लैक ऑउट रियरव्यू मिरर्स (ORVMs) एक जैसे ही मिलते हैं।

    3. रियर डिजाइन

    नए EV6 और पुराने मॉडल का रियर डिजाइन तकरीबन एक समान ही है। दोनों में ही कर्व्ड LED कनेक्टेड टेल लाइट्स दिए गए हैं, जो रियर फेंडर तक फैली हुई हैं। नई EV6 बम्पर पर एक अधिक आक्रामक डिफ्यूजर दिया गया है, जिसमें होरिजेंटल एलिमेंट्स दिए गए हैं, जबकि पुराने मॉडल में एक सिंपल फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई थी।

    4. इंटीरियर

    • दोनों का इंटीरियर तकरीबन समान ही है। इनमें बस एक छोटा सा अंतर है। अब इसमें नया 3-स्पोक हीटेड स्टीयरिंग व्हील दी गई है, जबकि पुराने मॉडल में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दी गई थी।
    • दोनों में ही ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन दी गई है, लेकिन नए में स्क्रीन के किनारे थोड़े गोलाकार हैं, जबकि पुराने मॉडल में यह ज्यादा कोणीय थे।
    • दोनों में सेंट्रल कंसोल का डिजाइन भी तकरीबन समान ही है। इसमें ट्विन कप होल्डर्स, रोटरी ड्राइव सेलेक्टर डायल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो पुराने मॉडल में नहीं मिलता है।

    5. फीचर्स और सुरक्षा

    • नए EV6 और पुराने मॉडल दोनों में ही ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन, 12 इंच का AR HUD, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, 10-वे पावर फ्रंट सीट्स (वेंटिलेशन के साथ) और ड्यूल-जोन ऑटो AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • वहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए भी लगभग समान ही फीचर दिया गया है। दोनों में ही 8 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। साथ ही, दोनों में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) मिलता है।

    6. बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    नई Kia EV6

    पुरानी Kia EV6

    बैटरी पैक

    84 kWh

    77.4 kWh

    इलेक्ट्रिक मोटर

    2

    1

    2

    पावर

    325 PS

    229 PS

    325 PS

    टॉर्क

    605 Nm

    350 Nm

    605 Nm

    क्लेम रेंज (ARAI)

    663 km

    708 km

    506 km

    ड्राइवट्रेन

    ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)

    रियर-व्हील ड्राइव (RWD)

    ऑल-व्हील ड्राइव (AWD)

    नए EV6 में अब एक बड़ा बैटरी पैक है जो ड्यूल-मोटर सेटअप से जुड़ा है। जबकि पुराने मॉडल में सिंगल और ड्यूल-मोटर ऑप्शन्स का विकल्प था। इसके साथ ही, नए EV6 की पावर रेटिंग और ड्राइविंग अनुभव पुराने मॉडल से बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq5: बैटरी, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प