Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 facelift से उठा पर्दा, नए बैटरी के साथ डिजाइन और फीचर्स में भी हुए हैं ये बदलाव

    2025 KIa EV6 के इंटीरियर को कई अपडेट दिए गए हैं। इसे एक नया रोटेबल पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दोनों को इंटीग्रेट करती है। Kia EV6 Facelift में हुंडई मोटर ग्रुप की नवीनतम 84 kWh बैटरी दी गई है। यह अपग्रेड कोरिया में रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की रेंज को 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर तक ले जाता है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 14 May 2024 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Kia EV6 facelift को अनवील किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia ने हाल ही में अपडेटेड EV6 को अनवील किया है। फ्रेश Kia EV6 को कॉस्मेटिक चेंज के साथ कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इंटीरियर और फीचर अपडेट के साथ इसे पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसलिफ्टेड EV6 में सबसे उल्लेखनीय बदलाव इसके फ्रंट में हैं। पारंपरिक हेडलाइट्स को एंगुलर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और ईवी 3 और ईवी 4 कॉन्सेप्ट के साथ-साथ ईवी 6 और ईवी 9 उत्पादन मॉडल से प्रेरित हेडलैंप से रिप्लेस किया गया है।

    डिजाइन

    इसके फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जिसमें बम्पर और लोअर ग्रिल सेक्शन में अपडेट शामिल हैं, जो क्रॉसओवर को अधिक आधुनिक और आक्रामक लुक देता है। साथ ही इसे 19-इंच और 20-इंच आकार में उपलब्ध स्टाइलिश नए ब्लैक और सिल्वर व्हील्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO की कल से शुरू होगी बुकिंग, 21 हजार देकर ऐसे पक्की करें डिलीवरी डेट

    इंटीरियर अपडेट

    2025 KIa EV6 के इंटीरियर को कई अपडेट दिए गए हैं। इसे एक नया रोटेबल पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दोनों को इंटीग्रेट करती है। किआ ने टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को नया रूप देते हुए इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर जोड़ा है, जो बिना चाबी के कार ड्राइव करने की अनुमति देगा। इसके अलावा, अपडेटेड मॉडल अब समकालीन कनेक्टिविटी मांगों को पूरा करते हुए वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को भी सपोर्ट करता है।

    बैटरी, परफॉरमेंस और रेंज

    Kia EV6 Facelift में हुंडई मोटर ग्रुप की नवीनतम 84 kWh बैटरी दी गई है। यह अपग्रेड कोरिया में रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की रेंज को 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर तक ले जाता है। नई बैटरी 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे ये केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Honda ने इंडिया में पेंटेट कराया CB1000 Hornet का डिजाइन, इन बदलावों के साथ हो सकती है लॉन्च